August 6, 2025 1:20 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

कहीं आप तो नहीं करते इस Train में सफर, यात्री हो रहे वारदातों का शिकार

जलालाबाद: फिरोजपुर से फाजिल्का रूट पर चल रही डी.एम.यू. ट्रेन में आए दिन यात्रियों के साथ चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सिर्फ पिछले चार दिनों में अलग-अलग तीन यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं से साफ़ होता है कि लुटेरे बेखौफ होकर रेलयात्रा कर रहे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं।

यात्रियों ने बताया कि सुबह और शाम के समय यह ट्रेन पूरी तरह भीड़ से भरी होती है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर शरारती तत्व यात्रियों के पैसे, पर्स, मोबाइल आदि चुरा लेते हैं और भीड़ में गायब हो जाते हैं। कई बार तो यात्रियों को इसका पता तब लगता है जब लुटेरे कई किलोमीटर दूर निकल जाते हैं।

फिरोजपुर निवासी और रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले जिमी मनचंदा ने बताया कि फिरोजपुर से चलने वाली डी.एम.यू. ट्रेन में कोहर सिंह वाला और डोड स्टेशनों के बीच पिछले चार दिनों में तीन यात्रियों के मोबाइल चोरी हुए हैं। जिमी मनचंदा ने कहा कि एक यात्री ने बताया कि उसका कई हजार रुपये का मोबाइल उस वक्त चोरी हो गया जब वह स्टेशन पर उतरने की तैयारी कर रहा था। उसने कहा कि ट्रेन में न तो कोई सुरक्षा गार्ड नजर आया और न ही किसी पुलिस कर्मचारी ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की।

इस मामले में ट्रेन के नियमित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हालांकि रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर और रेलकर्मी तो रहते हैं लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बहुत कमजोर हैं। यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे पुलिस की ओर से रोजाना पेट्रोलिंग टीमें बनाई जाएं। सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी ट्रेनों में बैठाए जाएं। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी रेलवे प्रशासन से अपील की है कि ट्रेन के डिब्बों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं।

सुरक्षा के मामले में जब जी.आर.पी. इंचार्ज इंस्पैक्टर नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी की फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां तक ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का सवाल है। जी.आर.पी. थाना फिरोजपुर और चौकी गुरुहरसहाय, जलालाबाद की तरफ से स्टेशनों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाती है। पुलिस ने पहले भी कई ट्रेनों में मोबाइल चोरों को पकड़कर कार्रवाई की है। लेकिन ट्रेनों में मोबाइल चोरी के मामले पुलिस के संज्ञान में नहीं थे।

मीडिया के ध्यान में लाने के बाद अब वे फाजिल्का जी.आर.पी. के साथ मिलकर समाज विरोधी तत्वों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाएंगे। इंस्पैक्टर नवीन कुमार ने यात्रियों से अपील की कि अगर चलती ट्रेन में उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटती है तो वे जी.आर.पी. को अवश्य सूचित करें ताकि उस शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button