August 3, 2025 7:36 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
राजस्थान

‘बदला पूरा हुआ…’ अंधेरी गली में 8 बदमाशों ने मारे 14 चाकू, फिर सोशल मीडिया पर शेयर की हत्या की पोस्ट

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में बस्सी क्षेत्र के जामडोली थाना इलाके में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. युवक की हत्या रविवार रात करीब 9:30 बजे की गई. पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रात को तीन बाइकों पर आठ हमलावर आए और युवक को चाकू से बेरहमी से मार डाला. हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से वार किए. फिर हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला गया.

मृतक की पहचान विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती के रूप में हुई है. आरोपी अनस खान उर्फ शूटर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. अनस खान पालड़ी मीणा का ही रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वो भट्टा बस्ती में रहता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपिन रात को घर के पास खड़ा था, तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया.

युवक की चीख सुन दौड़े लोग

वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े तो अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया. हत्यारे अनस की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. वारदात के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह हथियार लहराते हुए दिखा और साथ ही लिखा, ‘आज बदला पूरा हुआ’.

हालांकि कुछ देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, अनस पहले भी कई बार झगड़ों में जेल जा चुका है और सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता रहता था. उसका प्रोफाइल नाम भी अनस शूटर है. पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से कुछ फुटेज मिले हैं, जिसमें अनस और उसके साथी घटना से ठीक पहले इलाके में घूमते दिखाई दे रहे हैं.

इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात

फुटेज में यह भी देखा गया कि बदमाशों ने हत्या से पहले पास की एक दुकान से सिगरेट ली थी. घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, और एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे. हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस हत्या की रंजिश, हथियारों की उपलब्धता और सोशल मीडिया गतिविधियों को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है.

पूरे इलाके में दहशत

मृतक विपिन किराने की दुकान पर काम करता था. उसका अनस से पहले भी झगड़ा हो चुका था. हालांकि एक माह पहले दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी, लेकिन पुरानी रंजिश फिर भड़क गई और अनस ने साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मृतक के परिजन सदमे में हैं. वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Related Articles

Back to top button