August 4, 2025 6:54 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

दूसरी सोमवारी पर महाकाल की भक्ति में डूबा उज्जैन, शहर में निकलेगी शाही सवारी; क्या होगा खास?

सावन की दूसरी सोमवारी पर मध्य प्रदेश का धार्मिक नगर उज्जैन बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह सराबोर नजर आया. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के 2:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले गए और परंपरागत भस्म आरती हुई. मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के जयघोष से गूंज उठा.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा के अनुसार, भस्म आरती से पूर्व भगवान वीरभद्र का पूजन किया गया. इसके बाद चांदी के मुख्य द्वार खोले गए और गर्भगृह में स्थित सभी देव प्रतिमाओं का पूजन किया गया.

बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया

बाबा महाकाल का जलाभिषेक पंचामृत—दूध, दही, घी, शक्कर, फलों के रस—से किया गया. फिर ‘हरि ओम’ का जल अर्पित कर घंटाल बजाया गया. इसके बाद बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया जिसमें भांग का लेप, मस्तक पर सूर्य चिन्ह और कानों में रजत कुंडल लगाए गए. पूजा के अंत में कपूर आरती कर बाबा को नवीन मुकुट और रुद्राक्ष की माला धारण कराई गई।

महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई. इस अलौकिक दृश्य के साक्षी बनने हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़े और दिव्य दर्शन का लाभ उठाया.

आज निकलेगी बाबा महाकाल की दूसरी शाही सवारी

श्रावण-भाद्रपद मास में निकलने वाली दूसरी सवारी आज सोमवार, 21 जुलाई को नगर भ्रमण पर निकलेगी. इस सवारी में भगवान चंद्रमौलेश्वर पालकी में और भगवान मनमहेश हाथी पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे. सवारी से पूर्व मंदिर के सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा. इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा बाबा की सवारी को सलामी दी जाएगी. परंपरागत मार्ग से सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी.

इस बार सवारी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर सांस्कृतिक रंग भी नजर आएंगे. सवारी में 8 जनजातीय कलाकारों के दल सम्मिलित होंगे, जो पूरे मार्ग में अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियां देंगे. ये सांस्कृतिक दल भगवान महाकाल की भव्य शोभायात्रा को और भी अलौकिक बनाएंगे. उज्जैन एक बार फिर भक्ति, परंपरा और संस्कृति की त्रिवेणी में डूबा हुआ नजर आएगा.

  • झाबुआ का भगोरिया नृत्य
  • नाशिक (महाराष्ट्र) का सौगी मुखोटा नृत्य
  • गुजरात का राठ जनजातीय नृत्य
  • राजस्थान का गैर-घूमरा नृत्य

Related Articles

Back to top button