August 5, 2025 9:27 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
बिहार

बिहार: चंदन मिश्रा मर्डर केस में दो अपराधियों का एनकाउंटर, शूटर बलवंत-रवि रंजन को लगी गोली

बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. राज्य के भोजपुर जिले के आरा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. तीन अन्य अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ आरा के बिहिया-कटेया पथ पर सोमवार सुबह करीब छह बजे नदी के पास हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में मौजूद हैं. इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई की योजना बनाई और मौके पर पहुंची. पुलिस की घेराबंदी को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए.

एनकाउंटर में दो शूटर जख्मी

घायलों की पहचान रवि रंजन और बलवंत कुमार के रूप में हुई है. रवि रंजन भोजपुर के बिहिया का रहने वाला है, जबकि बलवंत बक्सर जिले का निवासी बताया जा रहा है. रवि रंजन को जांघ में और बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है. दोनों को पहले बिहिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन सभी की संलिप्तता पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी हुई है. पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा हत्या मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुछ समय पहले पुलिस ने इस केस से जुड़े कुछ अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि है और जल्द ही हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button