August 5, 2025 2:32 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
महाराष्ट्र

‘मराठी बोल नहीं तो बिहार भेज देंगे…’, इनकार पर महिला से हाथ जोड़कर मंगवाई माफी

महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. उत्तर भारतीय लोगों को महाराष्ट्र में रहकर मराठी बोलने पर मजबूर किया जा रहा है. अब नया मामला मुंबई के घाटकोपर से सामने आया है, जहां एक उत्तर भारतीय महिला से MNS के कुछ कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने को लेकर माफी मंगवाई. उन्होंने महिला को मजबूर किया. वहां मौजूद मराठी महिला उससे कहती हैं, “दो बार जय महाराष्ट्र बोल, नहीं तो बिहार भेज देंगे तेरे को…”

इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उत्तर भारतीय महिला बेबस नजर आ रही है और मराठी महिलाओं के कहने पर माफी मांगती दिख रही है. करीब एक मिनट तक सभी महिलाएं उसे घेरकर खड़ी हुई हैं. उससे दो दिन पहले हुई बहस के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि तूने पॉवर दिखाई थी. दरअसल, दो दिन पहले इस महिला के साथ उसके होटल पर कुछ मराठी महिलाओं की बहस हो गई थी.

‘कुछ भी कर लो मैं मराठी नहीं बोलूंगी’

उत्तर भारतीय महिला ने बहस के दौरान मराठी महिलाओं के सामने साफ तौर पर कहा था कि कुछ भी कर लो मैं मराठी नहीं बोलूंगी. महिला की इस बात से मराठी महिलाओं में आक्रोश पैदा हो गया था. इसके बाद ये मामला एमएनएस कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया. अब एमएनएस के महिला मोर्चा की कुछ महिला कार्यकर्ता उत्तर भारतीय महिला के पास पहुंच गईं और मराठी न बोलने की बात कहने के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर करने लगीं.

महिला ने गलती मानकर मांग ली माफी

महिलाओं कार्यकर्ताओं ने महिला पर माफी मांगने को लेकर जोर डाला और माफी न मांगने पर उसे बिहार वापस भेजने की बात कहने लगीं, जिसके बाद महिला ने आखिर में माफी मांग ली और अपनी गलती भी मान ली. इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र में भाषा को लेकर सामने आया ये कोई पहला विवाद नहीं है. बीते दिनों महाराष्ट्र में व्यापारियों से मराठी न बोल पाने की वजह से मारपीट भी की गई थी.

Related Articles

Back to top button