भिलाई तीन कोर्ट परिसर में क्लर्क ने दी जान, मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई : भिलाई तीन कोर्ट परिसर के पास सुखदेव ठाकुर नाम के शख्स ने अपनी जान दी है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मौत का कारण अभी अज्ञात है, भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की है.साथ ही साथ मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाकर उनसे बयान लिया गया है.
कोर्ट आने वाले लोगों ने दी जानकारी : बताया जा रहा है कि भिलाई तीन कोर्ट परिसर में सुबह लोगों ने सुबह साढ़े 8 बजे के करीब सुखदेव ठाकुर का शव देखा. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव का पंचनामा करवाने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने प्रथम दृष्टया संभावना जताई है कि सुखदेव ने खुद ही अपनी जान दी है.फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.साथ ही साथ दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस ने जांच शुरु की है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ बयान दे सकती है. वहीं कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना के बाद सनसनी का माहौल है.