August 5, 2025 10:54 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

बहू को लेकर भाग गया जेठ, फूट-फूटकर रोया पति, बोला- मेरे तीन बच्चे… चौंका देगी ये कहानी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां का उसके जेठ (पति के मामा का बेटा) ने चाकू के दम पर अपहरण किया. फिर डरा धमका कर अपने साथ ले गया. पति ने थाने में पहुंचकर जब ममेरे भाई की करतूत पुलिस को बताई तो उनकी भी आंखों में आंसू आ गए. पति बोला- साहब! मेरे ममेरे भाई के चंगुल से मेरी पत्नी को छुड़वा दो. बच्चे उसे याद कर-करके रो रहे हैं. वो मेरी पत्नी का जेठ लगता है. फिर भी उसने ऐसी हरकत की.

मामला शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र का है. महिला का जेठ खुद दो बच्चों का बाप है. दोनों बच्चों के साथ उसने पहले पत्नी को मायके भेज दिया. फिर अपने भाई की पत्नी को अपने साथ चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया. पति अपनी पत्नी का अपहरण हो जाने के बाद सदमे में है. वो तीनों बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा. वहां थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को वापस लेने की गुहार लगाने लगा.

जानकारी के मुताबिक, एनवारा निवासी एक चौकीदार की पत्नी का उसका ममेरा भाई ने अपहरण कर लिया है. सप्ताह भर बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. मजदूर ने पुलिस से पत्नी को रिहा कराने की गुहार लगाई है. दीवान लाल केवट उर्फ कल्ला एक पैट्रोल पंप पर चौकीदारी का काम करता है. उसने पुलिस को बताया- 14 जुलाई को जब रात नौ बजे चौकीदारी करने के लिए गया था, उसी समय उसका ममेरा भाई मनोज केवट निवासी ऐनवारा उसके घर पर आया. उसकी पत्नी अनीता केवट उम्र 35 साल को चाकू की नोंक पर अपहरण ले गया.

‘कैश-गहने भी ले गया’

दीवान लाल केवट के अनुसार, वह उसके घर से उसकी पत्नी के साथ चांदी की करधौनी, पायलें, चैन, पैट्रोल पंप की सिलक के 27 हजार रुपये तथा चौकीदारी की मजदूरी के इकट्ठे हुए 30 हजार रुपये अपने साथ ले गया. दीवानलाल के अनुसार, मनोज ने अपनी पत्नी से मारपीट कर उसे मायके भगा दिया है. इसी क्रम में वह एक दिन उसके पास आया और कहने लगा कि अब वह अनीता को पत्नी बनाकर रखेगा. यह सुनकर दोनों के बीच बहसबाजी हुई. दीवान ने कहा- मनोज ने मुझे धमकी भी दी. फिर 14 जुलाई को आया और चाकू की नोंक पर मेरी पत्नी अनीता को लेकर भाग गया.

‘पत्नी को मार सकता है’

अब दोनों का कोई सुराग नहीं लग रहा है. दीवान लाल के अनुसार उसे संदेह है कि मनोज उसकी पत्नी की हत्या भी कर सकता है. ऐसे में उसने ममेरे भाई के कब्जे से पत्नी को रिहा करवाने की गुहार पुलिस से लगाई है.

Related Articles

Back to top button