August 3, 2025 10:46 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
उत्तरप्रदेश

गोरखपुर: PSC कैंप में लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा, ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा… धरने पर बैठीं

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. ट्रेनी महिला सिपाहियों ने पानी, खाना और नहाने जैसी कई व्यवस्थाओं को लेकर आरोप लगाए. करीब 600 महिला सिपाही रोती और चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आईं और कर हंगामा करने लगीं. यही नहीं वह रोड को जाम कर बैठ गईं. ट्रेनी महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में 360 लोगों के रहने का इंतजाम है. लेकिन 600 लड़कियां वहां रह रही हैं

उनका कहना है कि जब गोरखपुर के पीएससी बिछिया में जगह नहीं थी तो उन्हें यहां क्यों भेजा गया. पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार और सीओ दीपांशी राठौर ने मौके पर पहुंचकर ट्रेनी महिला सिपाहियों को समझाया, जिसके बाद सभी ट्रेनी महिलाएं ट्रेनिंग सेंटर के अंदर वापस गईं. 21 जुलाई से गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में ट्रेनी महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है. बुधवार, 23 जुलाई को करीब 600 महिला सिपाहियों ने हंगामा किया.

पीएसी कैंप के बाहर धरने पर बैठीं

ट्रेनी महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर सवाल उठाए. इतना ही नहीं रिक्रूट महिलाएं पीएसी कैंप के बाहर धरने पर बैठ गईं. उनका आरोप है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उन्हें सुविधा भी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें न तो पानी की व्यवस्था मिलती है और न ही अच्छे खाने मिलते हैं. उन्हें खुले में नहाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अगर वह इसका विरोध करती हैं तो उन्हें अधिकारियों से सुनने को मिलती है.

लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा

ट्रेनी महिलाओं ने जब अपनी परेशानियों को लेकर हंगामा किया तो पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेनी महिलाओं को समझाने लगे. गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएससी कैंपस में महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है. महिलाओं की ट्रेनिंग 21 जुलाई से शुरू हुई और आज 23 जुलाई को ट्रेनी महिलाओं ने हंगामा कर दिया. उनका यह भी आरोप है कि महिलाओं के बाथरूम के गैलरी में कैमरे लगे हुए है. उन्होंने ये कैमरे हटाए जाने की मांग की है.

600 लड़कियों को रखा गया

गोरखपुर के बिछिया पीएससी कैंपस में 600 महिलाएं ट्रेनिंग कर रही हैं. उनका कहना है कि ट्रेनिंग सेंटर में 360 लड़कियों के रहने का इंतजाम है लेकिन वहां 600 लड़कियों को रखा गया है. अब पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार और दीपांशी राठौर ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया, जिसके बाद सभी रिक्रूट महिला सिपाही सेंटर के अंदर चली गईं. अधिकारियों ने महिला सिपाहियों से बातचीत की. उनकी मांगों के मुताबिक अधिकारी आगे की योजना बना रहें हैं.

Related Articles

Back to top button