August 5, 2025 7:23 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
राजस्थान

शादी के बाद पति को पिलाई दूध, बेहोश होते ही दुल्हन ने कर डाला कांड… सच्चाई जान परिवार ने पकड़ लिया माथा

राजस्थान के आबूरोड़ के रीको थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की गैंग का भंड़ाफोड किया है. यह गैंग सबसे पहले किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाता और अपने ही गैंग की महिला के साथ उसकी शादी करवा देता. शादी के एक-दो दिन बाद महिला परिवार के सदस्यों के खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दे देती, जिसे लेकर परिवार के सदस्य बदहवास हो जाते. इसके बाद महिला घर में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाती थी.

पुलिस ने बताया कि मामला बीते 14 अप्रैल का है. सांतपुर के रहने वाले पुष्पकांत उपाध्याय नाम के लड़के व उसके परिवार को शिवगंज शादी करवाने के नाम पर बुलाया गया. जहां बंदना पटेल, अनवर, शांति व अन्य लोग उनसे मिले. इसके बाद उन्होंने ढाई लाख रुपए लेकर एक मंदिर में उत्तर-प्रदेश निवासी वंदना पटेल से पुष्पकांत की साथ शादी करवाई.

खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

शादी के बाद वंदना पीड़ित पुष्पकांत के घर आ गई. दो दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद जो हुआ पीड़ित परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गई. दरअसल तीसरे दिन 17 अप्रैल की रात वंदना ने खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हा व उसकी मां को दे दिया, जिसके बाद वो दोनों बदहवास हो गए. मौका मिलते ही वंदना पटेल घर के कीमती सामान लूट कर फरार हो गई. इसके पश्च्यात दहवास मां-बेटे का पालनपुर के अस्पताल में इलाज चला.

अन्य वारदात को अंजाम देने आशंका

इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद उत्तर-प्रदेश के रहने वाले अनवर फकीर, शांति देवी सेन और वंदना पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आशंका है कि ये आरोपी अन्य आपराधिक वारदात में भी शामिल हो सकते है.

Related Articles

Back to top button