August 6, 2025 5:56 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
दिल्ली/NCR

इस शहर के सनम हैं बेवफा, शादी के बाद रखते हैं सबसे ज्यादा अफेयर… नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का होना आज की डेट में नॉर्मल सा हो गया है. भारत में तो इसके मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर इस साल जो रिपोर्ट सामने आई है, उसने सभी को चौंका कर रख दिया है. लिस्ट में जिस शहर ने टॉप किया है उसका नाम शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दिल्ली या मुंबई नहीं बल्कि किसी और शहर ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की लिस्ट में बाजी मारी है.

यह शहर दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित है. पिछले साल मुंबई शहर नंबर- 1 पर था. मगर मुंबई का नाम इस बार टॉप- 20 की लिस्ट में है ही नहीं. दिल्ली का नाम दूसरे स्थान पर है. दिल्ली-NCR के 9 इलाकों का नाम इस लिस्ट में है.

डेटिंग वेबसाइट Ashley Madison की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में कांचीपुरम 17वें स्थान पर था, लेकिन 2025 में यह अचानक छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच गया. यहां पर इस मैरिटल अफेयर प्लेटफॉर्म पर साइनअप करने वाले यूजर की संख्या देश में सबसे ज्यादा है.

टॉप पर कौन-कौन से शहर?

  1. कांचीपुरम
  2. सेंट्रल दिल्ली
  3. गुरुग्राम
  4. गौतमबुद्धनगर
  5. साउथ वेस्ट दिल्ली
  6. देहरादून
  7. ईस्ट दिल्ली
  8. पुणे
  9. बेंगलुरु
  10. साउथ दिल्ली
  11. चंडीगढ़
  12. लखनऊ
  13. कोलकाता
  14. वेस्ट दिल्ली
  15. कामरूप (असम)
  16. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
  17. रायगढ़
  18. हैदराबाद
  19. गाजियाबाद
  20. जयपुर

क्या कहता है कानून?

विवाहेतर संबंध अब अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में IPC की धारा 497 को असंवैधानिक घोषित करते हुए कहा था कि व्यस्कों के बीच सहमति से बना रिश्ता अपराध नहीं माना जा सकता. हालांकि ये संबंध तलाक का आधार बन सकते हैं. कोर्ट में यह मानसिक क्रूरता के रूप में गिना जा सकता है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

Ashley Madison के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर पॉल कीएबल का कहना है कि भारत में विवाहेतर संबंध अब छिपाने वाली चीज नहीं रही. यहां के लोग रिश्तों को लेकर ज्यादा खुलकर सोच रहे हैं. यह सिर्फ यौन संबंधों की बात नहीं है, बल्कि इमोशनल खालीपन को भरने की कोशिश भी है. मगर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से कपल नहीं बल्कि बच्चे भी प्रभावित होते हैं. इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर असर हो सकता है.

Related Articles

Back to top button