August 5, 2025 10:40 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
छत्तीसगढ़

सरगुजा में भारी बारिश का कहर, मैनपाट मार्ग पर टूटी पुलिया, नवानगर में बाढ़ जैसे हालात

सरगुजा : आफत की बारिश ने सरगुजा का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. सरगुजा जिले में भारी बारिश के कारण कई पुल पुलिया बह चुके हैं. इसी कड़ी में अंबिकापुर से मैनपाट जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुल बह गया.जिससे इस रास्ते पर आवागमन प्रभावित हुआ है. बताया जा रहा है कि नवानगर में मछली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. बीती रात हुई तेज बारिश के बाद यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी.ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश के कारण टूटे पुल में गांव के तीन लोग बह गए थे,जो खुद ही तैरकर बाहर आ गए.

कुछ लोगों बह जाने की सूचना भी मिली. जिसके बाद प्रशासन की पूरी टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की.ग्रामीणों के मुताबिक ऐसी कोई बात नहीं है.जो लोग पानी में बह गए थे वो तैरकर बाहर आ गए.फिलहाल किसी के बहने की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं.जैसे ही पानी कम होगा लोक निर्माण विभाग पुलिया की मरम्मत करेगा-सुनील नायक, अपर कलेक्टर

मैनपाट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते : अम्बिकापुर से मैनपाट मार्ग पर नवानगर में बारिश के कारण पुल टूटने से परेशानी हुई है.पुल टूटने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो चुका है.यदि आप मौजूदा समय में मैनपाट घूमना चाहते हैं तो नवानगर मार्ग का इस्तेमाल करने से बचे. आपको अब मैनपाट जाने के लिए सीतापुर या फिर दरिमा का रास्ता चुनना होगा. मैनपाट में उलटा पानी जाने के रास्ते में भी सड़क के किनारे टूट चुके हैं.इसलिए मैनपाट जाने वालों को रास्ता तय करते वक्त विशेष सावधानी बरतनी होगी.ग्रामीणों से पूछकर ही बारिश के समय रास्ता तय करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button