August 3, 2025 11:33 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
धार्मिक

बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब साउथ के साथ ही पंजाबी सिनेमा की फिल्मों को भी काफी सपोर्ट मिल रहा है और पंजाबी कलाकारों की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ रही है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दुनिया दीवानी है. भारत के साथ ही उन्हें पाकिस्तान में भी भरपूर प्यार मिल रहा है. मगर पाकिस्तानी कलाकारों संग कोलाबोरेशन की वजह से ही उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है. एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है. ऐसे में अब एक और पंजाबी सिंगर ने अपने अपकमिंग प्लान्स बता दिए हैं जिसके हिसाब से वो कई पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने की तैयारी में हैं. अब उनका वीडियो वायरल भी हो रहा है और उनके वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सिंगर जसबीर जस्सी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और कोलाबोरेशन्स के बारे में बातें की. इस दौरान सिंगर से पूछा गया कि क्या वे भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं या क्या पाकिस्तानी कलाकारों के साथ उनके भी प्रोजेक्ट्स आने जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए जसबीर जस्सी ने कहा- मेरे तो बहुत सारे गाने आने वाले हैं. मेरा तो एक गाना गुलाम अली खान साहब के बेटे के साथ आने वाला है. इसके अलावा मैं तो बहुत गाने करता रहता हूं. मैं एक गाना कर रहा हूं इस समय एस एम सादिक के साथ. वहीं मेरा एक गाना और है जिसमें जो एक्ट्रेस है वो भी पाकिस्तानी ही है. मुझे लगता है कि आर्ट को अलग रखना चाहिए. स्पोर्ट्स को भी अलग रखना चाहिए. क्रिकेट और हॉकी तो हो रहा है. लेकिन आर्ट में क्या होता है कि लोगों को जल्दि टारगेट कर लिया जाता है

क्या जसबीर जस्सी को लग रहा है डर?

इस दौरान जसबीर जस्सी से पूछा गया कि क्या इस माहौल में उन्हें डर भी लग रहा है. तो इसपर जसबीर जस्सी ने कहा- सच बोलने में मुझे कभी डर नहीं लगता है. ना मुझे करियर का डर लगता है ना तो मुझे शोज का डर लगता है. मुझे पता है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो मेरे साथ हैं. बहुत सारे लोग तो हमें इस बात के लिए भी काफी अप्रिसिएट कर रहे हैं कि सच बोलने वाले भी बंदे हैं. कुछ सिंगर ऐसे हैं जो सच बोलने के बजाय इस बात का ध्यान देते हैं कि दूसरे खुश हो जाएं. लेकिन ऐसा नहीं होता है.

Related Articles

Back to top button