August 3, 2025 11:34 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार

ये तो हैवी ड्राइवर! ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, सीधे गंगा में चली गई नई कार

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर है. यहां एक दंपति को गंगा नदी के किनारे कार चलाना बहुत महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि कार चलाने के वक्त ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर चले जाने के कारण नई नवेली कार सीधे गंगा नदी में चली गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब गंगा नदी के किनारे अचानक तब हडकंप मच गया, जब एक नई कार स्पीड में गंगा नदी में समा गई. इस घटना को देखकर लोगों में हडकंप मच गया. आनन-फानन में लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद दो युवकों ने जान पर खेलकर कम वक्त में ही कार के अंदर मौजूद दंपति को बाहर निकाला.

गंगा नदी में समाई कार

सीडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब दीघा थाना क्षेत्र में मीनार घाट के पास पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे. इसी बीच में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी में समा गई. आसपास के लोगों को कहना है कि जिस जगह पर कार थी, वहां पर गहराई बहुत ज्यादा थी.

लाइफ जैकेट की मदद से बची जान

वहां पर 40 से 50 फीट पानी है. हादसे के वक्त कार का शीशा बिल्कुल बंद था. एयर टाइट होने की वजह से कार थोड़ी देर ऊपर ही रही. इसी बीच में स्थानीय नाविकों विशेष रूप से राहुल और आशू नाम के युवकों के द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों दंपति को मोटर बोर्ड से लाइफ जैकेट की सहायता से तत्काल रेस्क्यू किया गया.

दो युवकों ने बचाई पति-पत्नी की जान

एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों ही युवकों ने एक मिनट के अंदर पूरे रेस्क्यू को कर लिया. दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रात हो जाने के कारण कार नहीं निकल पाई है. कार को निकाला जाएगा. स्थानीय नाविकों ने काफी बहादुरी का परिचय दिया है. इनको पुरस्कृत करने के लिए भी अनुशंसा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button