August 5, 2025 5:58 pm
ब्रेकिंग
यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ एक्टर मनोज राजपूत पर FIR, गलत तरीक से पासपोर्ट बनाने का आरोप; बोले- ये साजिश है

दुर्ग: छत्तीसगढ़ी एक्टर मनोज राजपूत एक बार फिर कानूनी कार्रवाई में फंसे हैं. मनोज जो दुर्ग जिले के चर्चित बिल्डर भी हैं उनके खिलाफ सुपेला थाने में गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने अपने आपराधिक मामलों को छिपाकर पासपोर्ट बनाया है. हालांकि एक्टर मनोज राजपूत ने कहा कि, मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है.

क्या है पूरा मामला: मनोज राजपूत के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, गलत जानकारी के आधार पर पहले शपथ पत्र तैयार कराया गया और फिर पासपोर्ट बनवाया गया. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के बताया कि मनोज राजपूत ने केवल सुपेला थाना से चरित्र सत्यापन कराकर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. जबकि उन पर अन्य थानों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज थे.

उन्होंने जानबूझकर जानकारी छिपाई और नियमों को दरकिनार कर पासपोर्ट हासिल किया. फिलहाल मामला दर्ज किया गया है और जांच कर रहे हैं– सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर

नियम क्या है?: नियमों के अनुसार, पासपोर्ट जारी करने से पहले आवेदक का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस वेरिफिकेशन के जरिए जांचा जाता है, लेकिन मनोज राजपूत के खिलाफ पहले से दर्ज प्रकरणों के बावजूद पासपोर्ट जारी होना भी सवाल खड़े करता है. यह भी जांच का विषय है कि आखिर पुलिस सत्यापन के दौरान इन प्रकरणों को कैसे ध्यान नहीं दिया गया.

पासपोर्ट सरेंडर करने का दावा: खुद मनोज राजपूत ने खुद इस पर सफाई दी है. उनका कहना है कि, इस मामले में जानबूझकर फंसाया जा रहा है. दावा किया कि उन्होंने पासपोर्ट वापस रायपुर कार्यालय में सरेंडर कर दिया है और 22 जुलाई को जमानत भी ले चुके हैं. कहा कि, मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है.

मेरे खिलाफ बिना जांच के ही पुलिस ने FIR कर ली. जिस पुलिस अधिकारी ने पासपोर्ट बनाने में मदद की थी वो ही अब मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं. ये साजिश है और मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है– अभिनेता मनोज राजपूत

पहले भी फंस चुके हैं मनोज राजपूत: पासपोर्ट मामले से पहले भी मनोज राजपूत पर दुष्कर्म का आरोप लग चुका है. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप एक युवती ने लगाया था जिस पर उन्हें जेल भी हुई थी. इसके अलावा मारपीट का भी केस हो चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button