August 6, 2025 8:45 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग का आतंक

देश में चोरी और डकैती की कई वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन कुछ गिरोह अपने अपराध करने के अजीब और चौंकाने वाले तरीकों से पहचान बना लेते हैं. ऐसा ही एक गिरोह है चड्डी-बनियान (terror of tights vest gang) गिरोह जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिरोह के सदस्य आधी रात को केवल चड्डी और बनियान पहनकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि पुलिस उन्हें आसानी से पहचान न सके और भागते वक्त उनके कपड़े पहचान का कारण न बनें.

दरअसल कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में भी ये गिरोह सक्रिय हो गया है. बीती रात रीठी के गोल बाजार स्थित लक्ष्मण सोनी की सोने-चांदी की दुकान को इस गिरोह ने निशाना बनाया. करीब 9 हथियारबंद बदमाश दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते नजर आए. पड़ोसियों की सजगता और दुकान की सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं.

terror of tights vest gang – घटना के तुरंत बाद इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोग बड़ी संख्या में रीठी थाना पहुंच गए और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और पुलिस पर आरोप लगाए कि वह इसे मामूली चोरी की कोशिश बताकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अगर कोई उनके सामने आ जाता तो सभी चोर उन हथियारों से हमला भी कर सकते थे.

Related Articles

Back to top button