August 3, 2025 7:57 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलाव

राजा रघुवंशी मर्डर केस से तो हर कोई वाकिफ है. राजा के गुनाहगार कुछ जेल में हैं तो कुछ को जमानत मिल गई है. राजा का परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है. इस बीच राजा के बड़े भाई विपिन ने बताया कि वो इस हत्याकांड पर एक फिल्म भी बनने जा रही है. यह फिल्म राजा की जिंदगी पर आधारित होगी. फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ होगा. इसके डायरेक्टर एसपी निम्बावत हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली गई है. मगर क्लाइमेक्स में जरा सा बदलाव है.

फिल्म डायरेक्टर और राजा के भाई विपिन रघुवंशषी के बीच हुई बैठक के बाद कहानी भी फाइनल हो गई है. राजा की हत्या शिलॉन्ग में 23 मई को हुई थी. इसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था. सोनम और राज फिलहाल जेल में बंद हैं. इस केस की जांच अभी जारी है. पुलिस को अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि सोनम रघुवंशी के राजा को मारने के पीछे की असल वजह क्या थी.

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लगभग दो महीने को होने को हैं. राजा और सोनम के परिवार के बीच दूरियां भी बढ़ गई हैं. इस बीच आज राजा के मर्डर पर बनने वाली फिल्म ने इस केस में एक और नई अपडेट जोड़ दी है. ‘हनीमून इन शिलांग’ नामक इस फिल्म की घोषणा खुद राजा रघुवंशी के भाइयों ने की, जिसके लिए उन्होंने अपने ही निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

क्लाइमेक्स में होगा कुछ बदलाव

राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में जहां न्यायालय में सुनवाई अभी चल रही है, उस बीच फिल्म की घोषणा से सवाल भी उठ सकते हैं. ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत बताया कि हम इसका क्लाइमेक्स भी अलग ढंग से सोच रहे हैं. राजा को मारने के बाद आरोपियों की रिमांड और पुलिस की और से दी जाने वालीं यातनाएं भी हम दिखाएंगे.

80 प्रतिशत इंदौर में होगी शूटिंग

डायरेक्टर ने कहा- मैं परिवार के हिम्मत की दाद देता हूं कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए हां कह दी. फिल्म के निर्देशक ने आगे कहा कि हम राजा के साथ हुए विश्वासघात को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे जिससे समाज में ऐसी घटनाएं न हों और लोगों को सीख मिले. इस फिल्म की स्किप्ट रेडी है और कास्टिंग वाले सवाल पर डायरेक्टर ने बताया कि 80 फीसदी शूटिंग इंदौर में होगी. कास्टिंग बॉलीवुड से होगी यानी एक्टर्स मुंबई के होंगे. फाइट सीन भी ऐसे फिल्माए जाएंगे जैसे राजा को उस वक्त कैसे और क्या कुछ झेलना पड़ा होगा.

Related Articles

Back to top button