August 2, 2025 7:32 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
सरगुजा संभाग

स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक कदम: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल , कौशल्या साय ने किया शुभारंभ

कांसाबेल/ जशपुर–/आदिवासी अंचल कांसाबेल के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब बहुप्रतीक्षित डॉ. गोयल हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कौशल्या साय ने फीता काटकर नव निर्मित आधुनिक अस्पताल का लोकार्पण किया। साथ ही जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को और विशेष बना दिया।

*गम्भीर बीमारियों के लिए अब बाहर जाना नही पड़ेगा- कौशल्या साय*

उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कौशल्या साय ने कहा की गोयल हॉस्पिटल जैसे संस्थान का क्षेत्र में शुभारंभ होना जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।”

*गोयल हॉस्पिटल आदिवासी अंचल के लिये बरदान साबित होगा– सालिक साय*

जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि यह अस्पताल आदिवासी अंचल के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के मरीजों को अब छोटे-बड़े इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। यह स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

*गोयल हॉस्पिटल की विशेषताएं:*

अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ , चाइल्ड स्पेशलिस्ट व अन्य सभी प्रमुख बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे।

कार्यक्रम में अस्पताल के एम.डी. डॉ. सौरभ गोयल समेत परिवार के सदस्य रामभगत अग्रवाल, श्याममुदल अग्रवाल, विजय गोयल, बैजू गोयल, सोनू अग्रवाल, हनी भोजसिया, अंश गोयल, नंश गोयल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यह अस्पताल न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सरोकार के दृष्टिकोण से भी एक नई दिशा देगा और आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button