August 5, 2025 5:25 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
पंजाब

पंजाब का युवक New Zealand में बना पुलिस अफसर, परिवार में खुशी का माहौल

पंजाब के युवक ने विदेश में पंजाबियो का नाम रोशन कर दिया है। मनीष शर्मा ने न्यूजीलैंड पुलिस में अधिकारी बनकर अपने गांव का नाम रोशन किया है। मनीष शर्मा नडाला गांव जिला कपूरथला का रहने वाला है। उसकी सफलता जहां परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे है वहीं पूरा गांव में खुशी की माहौल है।

मनीष के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि उनके बेटे ने 10वीं की पढ़ाई गांव के गुरु नानक प्रेम कर्मसर पब्लिक स्कूल में की और 12वीं की पढ़ाई जालंधर के प्रतिष्ठित स्कूल में की है। इसके बाद 2016 में पढ़ाई के लिए न्यूजीलैंड चला गया जहां पर उसकी नियुक्ति पुलिस फोर्स के अधिकारी के रूप में हुई है। पिता ने बताया कि उनके बेटे का बचपन से ही पुलिस में भर्ती होने का सपना था। मनीष की कड़ी मेहनत रंग लाई और उसका सपना पूरा हो गया और वह न्यूजीलैंड पुलिस फोर्स में अधिकारी के पद पर चयनित हो गया। जल्द ही उसे न्यूजीलैंड के किसी जिले के अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इस खुशी के माहौल में परिवार वालों को लगातार रिश्तेदारों के बधाइयों की फोन आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button