August 4, 2025 4:51 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
देश

MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है. भारतीय सेना मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में आई बाढ़ के हालात में लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही है. इन राज्यों के कई जगहों के हालात अब सामान्य हो रहे हैं. अब तक सेना ने 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, वहीं 300 से अधिक लोगों का प्राथमिक उपचार चल रहा है. हमारी सेना हर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है.

मध्यप्रदेश के गुना और शिवपुरी जिलों में तैनात सेना की टुकड़ियों को आज हटा लिया गया, क्योंकि वहां हालात अब सामान्य हो गए हैं. हालांकि अशोकनगर-ग्वालियर से एक टुकड़ी अभी भी इसागरह और सिहोरा क्षेत्रों में जाकर हालात का जायजा ले रही है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद दी जा सके.

राजस्थान की सेना अलर्ट पर

राजस्थान के धौलपुर में सेना की एक टुकड़ी तैयार हालत में तैनात है, ताकि अगर स्थिति बिगड़ती है तो तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. वहीं श्रीगंगानगर में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए जिलाधीश की मांग पर सेना ने अपनी टीम भेज दी है. यह टीम जलभराव की समस्या से निपटने में तकनीकी मदद दे रही है. इसके लिए प्रशासन ने 5 पंपिंग सेट और 2 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन की मांग की है.

अब तक का राहत कार्य

भारी बारिश की वजह से खराब स्थिति को कंट्रोल करने के लिए भारतीय सेना हर संभव प्रयास कर रही है. अभी तक सेना द्वारा चला जा रहे बचाव अभियान के तहत 105 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है, वहीं 300 से ज्यादा लोगों को प्राथमिक इलाज दिया गया.

सेना पूरी तरह तैयार

भारतीय सेना हर स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है. हमारी भारतीय सेना किसी भी इमरजेंसी में तुरंत और संवेदनशील तरीके से कार्य करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Related Articles

Back to top button