छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

नारायणपुर: मानव तस्करी और मतांतरण के आरोपों में गिरफ्तार की गईं दो ननों और एक युवक को एनआइए कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह मामला अब एक नये मोड़ पर आ गया है। शनिवार को नारायणपुर जिले की तीन आदिवासी युवतियों कमलेश्वरी प्रधान, ललिता उसेंडी और सुकमति मंडावी ने खुद सामने आकर प्रेस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए।
तीनों युवतियों ने नारायणपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर बजरंग दल की जिला संयोजक ज्योति शर्मा समेत अन्य दो कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। उनका आरोप है कि उन्हें दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जबरन रोका गया, एक कमरे में बंद कर पीटा गया और जबरन झूठा बयान दिलवाया गया।