August 7, 2025 2:59 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
देश

ED से इस्तीफा देकर कपिल राज ने रिलायंस में पाई नौकरी, केजरीवाल और हेमंत सोरेन को किया था गिरफ्तार

ईडी ऑफिसर कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद अब कपिल राज रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल हो गए हैं. कपिल भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 2009 बैच के अधिकारी थे. दरअसल, 45 वर्षीय कपिल 16 साल की सेवा के बाद, व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए, 17 जुलाई, 2025 को आधिकारिक तौर पर सरकारी सेवा से रिटायर हो गए थे.

कपिल राज वो ही ईडी ऑफिसर हैं जिन्होंने दो मुख्यमंत्रियों को अरेस्ट किया था. कपिल राज ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया था. साथ ही उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया था.

रिलायंस ने क्या कहा?

कपिल राज के रिलायंस कंपनी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर आरआईएल (RIL) के प्रवक्ता ने कहा, हम किसी व्यक्ति के कंपनी में शामिल होने या कंपनी छोड़ने पर कोई कमेंट नहीं करते हैं. पूर्व आईआरएस अधिकारी ने सेवा से अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. कपलि राज ने जब इस्तीफा दिया तब उनके रिटायर होने में पूरे 15 साल बाकी थे. लेकिन, उन्होंने फिर भी इस्तीफा दे दिया.

केजरीवाल-सोरेन को किया अरेस्ट

ईडी में अपने 8 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, कपिल राज ने खूब सुर्खियां बटोरी. राज ने सबसे हाई-प्रोफाइल जांचों को लीड किया. दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आबकारी नीति मामले में कपिल राज जांच अधिकारी थे और इन्होंने ही केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भूमि घोटाले के मामलों में भी यह ही जांच अधिकारी थे, दोनों ही धन शोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज किए गए थे.

इससे पहले, मुंबई में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में, कपिल राज ने डीएचएफएल (DHFL) और इकबाल मिर्ची मामलों के अलावा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के जांच मामलों को भी लीड किया था.

कौन हैं कपिल राज?

कपिल राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने लखनऊ से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है. कपिल राज ने लगभग 8 वर्षों तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में सेवा की. हाल ही में इस्तीफा देने से पहले वो दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) के पद पर तैनात थे. साथ ही कपिल राज जांच के लिए आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सवाल तैयार करते थे. अपनी टीम को प्रेरित रखने के लिए अक्सर ईडी छापों की निगरानी करते थे.

Related Articles

Back to top button