August 10, 2025 3:46 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
मनोरंजन

अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही

साउथ इंडस्ट्री एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जो हमेशा से लोगों को सरप्राइज करने के लिए मशहूर रही है. इस इंडस्ट्री की भी अपनी बड़ी विरासत है और एक से बढ़कर एक कलाकार इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड साउथ से बने हैं और यहां तक कि साउथ फिल्म ने ही हमें पहला ऑस्कर दिलाया. इसके बाद से एक के बाद एक साउथ इंडस्ट्री की फिल्में सभी को सर्प्राइज कर रही हैं और हिंदी ऑडियंस का ध्यान भी अपनी ओर खींच रही हैं. पहले से ही महावतार नरसिम्हा फिल्म का भौकाल था और अब तो हॉरर-कॉमेडी फिल्म सु फ्रॉम सो का जलवा नजर आ रहा है. इस फिल्म ने अबतक बजट का कई गुना कमा लिया है.

सु फ्रॉम सो ने कितने रुपए कमाए?

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो सु फ्रॉम सो फिल्म ने अब तक भारत में नेट 43 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जबकी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50.2 करोड़ रुपए का हो गया है. वहीं फिल्म विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है और 4 करोड़ रुपए कमा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट भी 4 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इसके हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने अपने बजट से 13 गुना ज्यादा का कलेक्शन दुनियाभर में कर लिया है जो काबिल-ए-तारीफ है.

बिना बड़े स्टार के चल निकली इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की गाड़ी

सु फ्रॉम सो की सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म में कोई ऐसा स्टार नहीं है जिसकी पहचान रिजनल सिनेमा के बाहर हो. लेकिन फिल्म का मैजिक ही कुछ ऐसा है कि कोई भी इसे देखे बिना नहीं रह पा रहा है. ताज्जुब की बात ये भी है कि फिल्म ओपनिंग डे में 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी थी. इसका कलेक्शन 78 लाख रुपए का रहा था. लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म ने काफी अच्छी वापसी की और अब ये फिल्म दुनियाभर में 54 करोड़ कमा सकी है. ये इस फिल्म को औरों से खास बनाता है.

महावतार नरसिम्हा की तुलना में कितना है सु फ्रॉम सो का प्रॉफिट?

कई सारी रिपोर्ट्स में महावतार नरसिम्हा का बजट अलग नजर आ रहा है. पहले इस फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए था मगर जब फिल्म चल गई तो इसके प्रमोशन्स और प्रीमियर्स की वजह से इसका बजट बढ़कर 15 करोड़ रुपए हो गया जो कई रिपोर्ट्स में अब सामने आ रहा है. अगर फिल्म के 15 करोड़ के बजट के हिसाब से इसकी कमाई देखें तो भी ये फिल्म मौजूदा समय में काफी मुनाफा कमा चुकी है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने भारत में 13 दिनों में 112.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अगर बात करें इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो महावतार नरसिम्हा ने 12 दिन में दुनियाभर में 132.25 करोड़ बटोर लिए हैं. जो फिल्म के बजट से 10 गुना ज्यादा है. जबकी अगर इसके शुरुआती बजट 4 करोड़ रुपए के हिसाब से देखा जाए तो इस फिल्म ने अब तक अपने बजट का 33 गुना कमा लिया है. साथ में ये फिल्म भारत के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड मूवी बन गई है. वहीं सु फ्रॉम सो फिल्म भी अपने बजट का 13 गुना कमा चुकी है.

Related Articles

Back to top button