August 14, 2025 7:52 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
पंजाब

पंजाब में CM भगवंत मान ने नशों के खिलाफ छेड़ा महायुद्ध, किया यह बड़ा दावा

जालंधर/पटियाला/चंडीगढ़  : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया कि अगले 6 महीनों में पंजाब पूरी तरह से नशा मुक्त हो जाएगा क्योंकि सरकार ने पूरी शक्ति के साथ नशों के खिलाफ महायुद्ध छिड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने ठान लिया है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए सरकार पूरी जी जान से जुटी हुई है। मुख्यमंत्री ने आज कहा कि पंजाब सरकार को नशों के खिलाफ महायुद्ध छेडऩा में 3 वर्ष का समय इसलिए लग गया क्योंकि सरकार अपनी तैयारियों के साथ मैदान में उतरना चाहती थी।

मुख्यमंत्री ने आज कुछ चैनलों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस सरकार यह अध्ययन कर रही थी कि नशा तस्करों के साथ पुलिस की मिलीभगत कितनी है और साथ ही सरकार नशा छुड़ाओ केंद्र बनाना चाहती थी । हम यह नहीं चाहते थे कि सरकार नशों के खिलाफ युद्ध शुरू कर दें और उसके बाद नौजवानों का इलाज न हो सके।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नशों के खिलाफ जंग शुरू करते ही सबसे पहले पुलिस थाना स्तरों पर अदला बदली का काम शुरू किया क्योंकि वर्षों से पुलिस मुलाजिम एक ही पुलिस थानों में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब राज्य के माथे पर लगा यह कलंक धोने जा रही है कि उड़ता पंजाब से ही पंजाब की पहचान हो। अब पंजाब की पहचान शिक्षित पंजाब से होगी। पहली बार सरकारी स्कूलों के 805 बच्चे नीट , 446 बच्चे जे.ई मे,44 बच्चे अडवांस जे.ई में चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि नशों के मामले पर हमें सफलताएं मिली है परंतु भ्रष्टाचार को अभी खत्म करने में समय लग सकता है उसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायतें रोजाना प्रस्ताव पास करके सरकार को भेज रहे हैं जिसमें वह दावा करती है कि कोई भी नशा बेचने वाला उनके गांवों में प्रवेश नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब अब सुरक्षित हाथों में है और पंजाबियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम किसानों के बच्चे हैं जिन्होंने गरीबी देखी है। उन्होंने कहा कि अब वह राजनेता नहीं है जिन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनके पास कितनी दौलत है।

Related Articles

Back to top button