August 14, 2025 8:53 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
दिल्ली/NCR

गाजियाबाद: स्कूल में टीके और कलावे पर विवाद, छात्राओं को बाहर निकाला… हिंदू संगठनों का हंगामा

गाजियाबाद कमिश्नरी के विजयनगर इलाके में एक इंटर कालेज पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब कुछ छात्राओं को स्कूल की टीचरों ने तिलक कलावा न हटाने पर विद्यालय से बाहर निकाल दिया. गाजियाबाद के विजयनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार के दिन कुछ छात्राओं द्वारा माथे पर टीका लगाने को लेकर यह बखेड़ा खड़ा हो गया था.

माथे पर तिलक लगाने के कारण कुछ छात्राओं को विद्यालय से बाहर निकाल दिया गया था. इसकी जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो लोगों की भीड़ विद्यालय के बाहर जमा हो गई. इसके साथ ही जैसे ही बच्चों के परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और स्कूल की टीचरों के साथ बहस करने लगे.

स्थिति बिगड़ने से पहले पहुंची पुलिस

इससे पहले की स्कूल के अंदर स्थिति बिगड़ पाती पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को शांत कर वहां शांति का माहौल बनाया. इस घटना पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर विभा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इसकी जानकारी पहले नहीं थी. अगर किसी को कोई समस्या थी तो पहले स्कूल प्रशासन को बताना चाहिए था.

प्रिंसिपल बोलीं- स्कूल में राजनीतिक प्रदर्शन उचित नहीं

विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर विभा चौहान ने कहा कि शिकायत की बाद अगर स्कूल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तो आगे कदम बढ़ाए जा सकते थे. क्योंकि स्कूल में छात्राएं पढ़ती हैं, इसलिए अचानक यहां पर आकर माहौल बिगड़ना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में राजनीतिक प्रदर्शन को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता.

बता दें कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस कह रही है कि जांच के बाद मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button