August 3, 2025 1:05 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

पेड़ काटने पर हत्या का केस… थाने पहुंचकर लोगों ने की मांग, जमकर किया हंगामा

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पेड़ काटने पर पूरी कॉलोनी हत्या का मामला दर्ज कराने पहुंच गई. पूरी कॉलोनी के लोग पेड़ काटने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गई और हत्या का केस दर्ज कराने की मांग करने लगे. लोगों ने पेड़ काटे जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया. कॉलोनी वाले इस पेड़ की देखभाल करते थे.

ये मामला भोपाल के बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी का है. यहां 4 साल पहले पीपल का एक पौधा लगाया गया था. कॉलोनी के रहने वाले लोग ही उस पीपल के पौधे की देखभाल करते आ रहे थे. अब जब ये पौधा पेड़ बन रहा था, तभी किसी ने इस पीपल के पेड़ को काट दिया. जब लोगों ने पीपल का पेड़ कटा हुआ देखा तो हंगामा खड़ा हो गया. कॉलोनी के लोगों के अंदर पेड़ काटे जाने पर आक्रोश है.

पेड़ काटना भी मानव हत्या

पेड़ काटे जाने के बाद पूरी कॉलोनी के लोग जमा हुए और कटारा हिल्स थाने पहुंच गए. सभी ने थाने में पहुंचकर आवेदन दिया. कॉलोनी के लोगों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि एक जीवित ऑक्सीजन देने वाले पेड़ को काटना भी मानव हत्या की तरह ही है. इसके साथ ही कहा गया कि पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को भी ज्ञापन सौंपकर पेड़ काटने वाले पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी.

हत्या का मामला दर्ज किया जाए

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पेड़ों की कटाई को मानव हत्या से बड़ा अपराध बताया है. यहां पीपल का पेड़ काटकर उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का भी एक उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वहां एक ट्रक ने पेड़ को नुकसान पहुंचाया था. ऐसे में ट्रक चालक के ऊपर केस दर्ज किया गया था. इसलिए पीपल का ये पेड़ काटने जाने पर भी हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

Related Articles

Back to top button