August 3, 2025 2:10 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
देश

सिक्किम में बारिश और लैंडस्लाइड से तबाही, 1500 टूरिस्ट फंसे, 8 पर्यटकों की तलाश भी रोकी

सिक्किम के मंगन में कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. लगातार भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़कों का रास्ता बंद हो गया, जिससे उत्तरी सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में करीब 1,500 पर्यटक फंस गए. दूसरी ओर, बारिश की वजह से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया और 8 पर्यटक जो लापता थे, उनकी तलाश को स्थगित कर दिया गया. प्रशासन ने कहा कि चुंगथांग से लाचेन और लाचुंग को जोड़ने वाली सड़क सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.

दरअसल, मंगन जिले में गुरुवार रात को तीस्ता नदी में एक पर्यटक वाहन गिर गया, जिसमें 11 लोग सवार थे. नदी में वाहन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इसी दुर्घटना में अन्य 8 लोग लापता हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने से उनकी तलाश रोक दी गई है.

लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे

मंगन के एसपी सोनम देचू भूटिया ने कहा कि लाचेन में 115 पर्यटक और लाचुंग में 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से दोनों दिशाओं के निकास बंद कर दिए गए हैं. इसीलिए पर्यटकों को यह सलाह दी जाती है कि इस स्थिति में वह जहां हैं वहीं रहें. सड़कें पूरी तरह खुल जाने के बाद ही वह किसी दूसरी जगह जाएं. अधिकारियों का कहना है कि जिले में पूरे दिन लगातार भारी बारिश होती रही, जिससे आम लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश की वजह से कई सेवाएं स्थगित

अधिकारियों ने बताया कि तेज बारिश की वजह से शुक्रवार दोपहर को ही बिजली कटौती कर दी थी, जो आज शाम को बहाल की गई है. जबकि अभी तक पेयजल की सुविधा पूर्ण रूप से बहाल नहीं की गई है. करीब 24 घंटे बाद दोपहर करीब 3 बजे मोबाइल संपर्क चालू हुआ. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बादल फटने की वजह से लाचुंग सड़क का रास्ता बंद हो गया था जिसे आज शाम बहाल कर दिया गया.

मौसम में सुधार होने पर तलाश फिर से शुरू होगी

मंगन के जिला कलेक्टर अनंत जैन ने कहा कि मौसम में सुधार होने पर 8 लापता पर्यटकों को तलाशने का काम फिर से शुरू किया जाएगा. वह उसी जगह तैनात है जहां पर्यटक वाहन गिरा था. उन्होंने कहा कि तेज बारिश और तीस्ता नदी में उफान की वजह से 8 लापता व्यक्तियों की तलाश में रुकावट आ गई थी. मौसम की स्थिति में सुधार होते ही खोज फिर से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर नदी के किनारे चार पहचान पत्र और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जिसकी पहचान की जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button