April 24, 2025 5:12 pm
ब्रेकिंग
वाघा बॉर्डर बंद, शिमला समझौते की धमकी… पाकिस्तान के फैसलों में दिखा भारत का डर ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’... ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’ आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action पंजाब में बड़ा Encounter! चली गोलियां, पढ़ें मौके के हालात...
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश: अमित शाह CRPF के राइजिंग डे कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम मोहन यादव भी बनेंगे हिस्सा

गृह मंत्री अमित शाह इस समय मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान वो गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है.

सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1950 में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा दिया था. इसमें कहा गया है कि इस साल परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित की जा रही है.

अमित शाह का क्या है शेड्यूल

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे थे. शाह 16 अप्रैल को शाम को नीमच पहुंचें. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम मोहन यादव 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वो राइजिंग डे कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस अवसर पर अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे. 27 जुलाई, 1939 को नीमच में ब्रिटिश शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसे 28 दिसंबर, 1949 को गृह मंत्री पटेल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया था.

CRPF ने निभाई अहम भूमिका

सीआरपीएफ ने रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक कई मोर्चों पर मजबूत भूमिका निभाई है. इसी के बाद इस समारोह में कई जवानों को सम्मानित किया जाएगा और उनके देश के लिए दिए गए बलिदान के लिए उनकी सराहना की जाएगी.

8 टुकड़ियां करेंगी परेड

इस समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड करेंगी. परेड के बाद गृह मंत्री सीआरपीएफ जवानों को वीरता पुरस्कार पदक से सम्मानित करेंगे. वह ‘शहीद स्थल’ पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे और शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों से बातचीत करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button