August 6, 2025 3:59 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
दिल्ली/NCR

तेज आंधी, बारिश… दिल्ली में अगले 2 दिन के लिए यलो अलर्ट, 5 जून के बाद उमस वाली गर्मी

दिल्ली एनसीआर में पिछले महीने कई बार आंधी और तूफान देखने को मिला है. इस महीने की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई है. दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भी दिल्ली एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में 4 और 5 जून को भी मौसम के बदलने और तेज आंधी के साथ बारिश के आसार बन सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है.

भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली को इस बारिश ने बहुत राहत दी है. तापमान में भारी गिरावट दिखाई दे रही है. दिन का अधिकतम तापमान जो कि 42 डिग्री तक पहुंच गया था गिरकर 36-37 डिग्री पर आ गया है. यह मौसम अगले दो दिन तक और दिल्ली को राहत दे सकता है. हालांकि 6 जून के बाद से दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ने के आसार हैं. 4-5 जून को दिल्ली में करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की हवाएं देखी जा सकती हैं जिसके बाद तेज बारिश भी हो सकती है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.

दिल्ली में मंगलवार यानी 3 जून को औसत से तापमान में गिरावट देखी गई है. कई जगह पर दिन का अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री रहा है. बारिश और आंधी की वजह से दिल्ली एनसीआर में फिलहाल लू चलने के आसार नहीं बन रहे हैं लेकिन 5 जून के बाद से उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है.

5 जून के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी

मौसम विभाग की मानें तो 4-5 जून के बाद दिल्ली वालों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि आईएमडी के अनुसार दिल्ली में फिलहाल लू चलने की संभावना नहीं है. हफ्ते के एंड में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्लीवालों को फिलहाल मानसून के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. एक तरह देश में कई राज्यों में तय समय से पहले मानसून आ चुका है लेकिन दिल्ली में इसकी दस्तक 20 जून के बाद देखी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button