जालौन: 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने पर FIR, डॉक्टर साहब छुट्टी लेकर गायब

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने के मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई हुई है. डॉक्टर सुरेश चंद्रा के खिलाफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश के बाद FIR दर्ज की गई है. इसकी जानकारी जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने दी.
जालौन के कुठौंद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट का कश दिलाने वाले डॉक्टर सुरेश चंद्रा के खिलाफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश के बाद कार्रवाई हुई है. इसकी जानकारी खुद जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कई अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि ये बताया गया कि ये मामला करीब 8 माह पुराना है जिसमेंं जांच चल रही है.
चार साल के मासूम को पिलाई सिगरेट
उन्होंने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डॉक्टर सुरेश चंद्रा एक 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट की कश दिला रहे थे. इस मामले में मासूम बच्चे के परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की थी, जिस पर सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा द्वारा विभागीय जांच कराई गई. जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी निरीक्षक ने कुठौंद थाने में इस मामले में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया.
घटना के बाद से डॉक्टर फरार
वहीं मासूम बच्चों के साथ अमानवीय हरकत करने वाले डॉक्टर सुरेश चन्द्रा छुट्टी लेकर गायब हो गए. वहीं जिस बच्चे के साथ यह घटना घटित हुई है. उनके भी परिजन बच्चे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं मिले. वहीं सीएमओ ने बताया कि मामला 8 माह पुराना है, जिसमें उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.