August 3, 2025 8:26 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल

मुरैना। कार के हॉर्न से दूल्हे की घोड़ी बिदक गई, जिससे दूल्हा घोड़ी से गिरने से बच गया। इस बात पर बाराती ऐसे भड़के कि कार को घेरकर जमकर पथराव किया और फिर कार सवारों को बुरी तरह पीटा। कार पर पथराव और मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज किया है।

दिल्ली का रहने वाला है पीड़ित परिवार

  • दिल्ली के हरफूल विहार, नजबगढ़ नागलोई के निवासी रमेश राठौर, बेटे दीपक राठौर व स्वजनों के साथ अपनी भांजी के देवर की शादी में शामिल होने के लिए मुरैना आए थे।
  • रमेश का 19 वर्षीय बेटा दीपक रात एक बजे कार डीएल 3सी बीजेड 1114 से निकला था। इसी दौरान इस्लामपुरा के दूल्हे की बारात कृष्णा नगर जा रही थी। कार निकालने के लिए दीपक राठौर ने लगातार हार्न बजाया, जिससे घोड़ी बिदग गई और दूल्हा भी घबरा गया।
  • यह देख बाराती भड़क गए। माहौल देख दीपक वहां से कार लेकर भागा, लेकिन बारातियों के झुंड ने दूसरे वाहन से पीछा कर दीपक को घेर लिया, फिर मारपीट शुरू कर दी।
  • बारातियाें की भीड़ ने सड़क से पत्थर उठाकर कार पर फेंकना शुरू किया, जिससे कार के सभी शीशे फूट गए। दीपक को बचाने नीतेश नाम का युवक आया, उपद्रवियों ने उसकी भी मारपीट कर दी।

गल से सोने की चेन भी गायब

दीपक ने थाने में बताया कि मारपीट में उसके गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। कोतवाली पुलिस ने दीपक की शिकायत पर बल्ले पुत्र मायाराम राठौर, छोटा पुत्र सुरेश राठौर, अमन पुत्र संजू राठौर और श्यामसुंदर पुत्र दौजी राठौर और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button