April 25, 2025 4:57 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
देश

वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी हिंसा को राज्य सरकार पर लगातार निशाना साथ रही है. इस बीच पार्टी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार का बयान सामने आया है. उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि बंगाल में हिंसा सीएम के इशारों पर हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ममता आधी हिंदू, आधी मियां (मुसलमान) हैं, ऐसे में उनका नाम बेगम ममता रख देना चाहिए.

बीजेपी नेता विनय कटियार का कहना है ‘जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी रहेंगी, तब तक बंगाल में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के आधे लोग उन्हीं के अनुसार चल रहे हैं. ऐसे में सीएम को कुर्सी से हटाना जरूरी है, तभी बंगाल की रक्षा हो सकती है.

‘खुद ही हिंसा करवा रही हैं ममता बनर्जी’

कटियार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी खुद ही हिंसा करवा रही हैं और फिर सबका श्रेय भी ले रही हैं. उन्होंने कहा ‘वो मुख्यमंत्री कम, उन लोगों की नेता ज्यादा है’. नेता ने कहा कि बंगाल के लोगों को अब एक साथ खड़े होना होगा, ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके, लोग सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि शांति के लिए ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है.

‘ममता बेगम रख देना चाहिए नाम’

मीडिया से बात करते हुए कटियार ने कहा ‘ममता का प्रसार ऐसा है जैसे वो आधी हिंदू, आधी मियां हैं, उन्होंने कहा कि उनका नाम बदलकर ममता बनर्जी से ‘ममता बेगम’ रख देना चाहिए. उन्होंने ममता पर मुसलमानों का हितैषी होने का आरोप लगाया और कहा कि वो ही हिंसा करवा रही हैं.

मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा

दरअसल वक्फ कानून के अमल में आने के बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बड़े स्तर पर हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा की वजह से कई परिवार बेघर हो गए हैं.अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोगों को अपना घर छोड़कर भागना भी पड़ा है. हिंसा में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी भी की गई. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही हिंसा के चलते ममता सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button