August 3, 2025 10:16 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
देश

वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी हिंसा को राज्य सरकार पर लगातार निशाना साथ रही है. इस बीच पार्टी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार का बयान सामने आया है. उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि बंगाल में हिंसा सीएम के इशारों पर हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ममता आधी हिंदू, आधी मियां (मुसलमान) हैं, ऐसे में उनका नाम बेगम ममता रख देना चाहिए.

बीजेपी नेता विनय कटियार का कहना है ‘जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी रहेंगी, तब तक बंगाल में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के आधे लोग उन्हीं के अनुसार चल रहे हैं. ऐसे में सीएम को कुर्सी से हटाना जरूरी है, तभी बंगाल की रक्षा हो सकती है.

‘खुद ही हिंसा करवा रही हैं ममता बनर्जी’

कटियार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी खुद ही हिंसा करवा रही हैं और फिर सबका श्रेय भी ले रही हैं. उन्होंने कहा ‘वो मुख्यमंत्री कम, उन लोगों की नेता ज्यादा है’. नेता ने कहा कि बंगाल के लोगों को अब एक साथ खड़े होना होगा, ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके, लोग सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि शांति के लिए ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है.

‘ममता बेगम रख देना चाहिए नाम’

मीडिया से बात करते हुए कटियार ने कहा ‘ममता का प्रसार ऐसा है जैसे वो आधी हिंदू, आधी मियां हैं, उन्होंने कहा कि उनका नाम बदलकर ममता बनर्जी से ‘ममता बेगम’ रख देना चाहिए. उन्होंने ममता पर मुसलमानों का हितैषी होने का आरोप लगाया और कहा कि वो ही हिंसा करवा रही हैं.

मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा

दरअसल वक्फ कानून के अमल में आने के बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बड़े स्तर पर हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा की वजह से कई परिवार बेघर हो गए हैं.अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोगों को अपना घर छोड़कर भागना भी पड़ा है. हिंसा में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी भी की गई. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही हिंसा के चलते ममता सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button