उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी द्वारा स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

अम्बिकापुर–/ सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केन्द्र तथा उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी के द्वारा माउंट लिट्रा स्कूल में बच्चों को साइबर क्राइम,साइबर सुरक्षा, नशे की लत, मोबाइल की लत, यातायात के प्रावधानों एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष हिना खान एवं सदस्य रीना ठाकुर के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष हिना खान के द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन के साथ -साथ आयोजित कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तृत प्रकाश डाला गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संजू बहन के द्वारा मोबाइल एडिक्शन,साइबर क्राइम,साइबर, सुरक्षा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। तथा बच्चों को अनावश्यक मोबाइल का उपयोग नहीं करने हेतु जागरूक किया गया।नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संयोजक सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी मंगल पाण्डेय के द्वारा बच्चों को नशे की लत से दुर रखने हेतु नशा क्या है?,नशे के विविध प्रकार एवं नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास में स्मार्ट कार्यों की अवधारणा को समझाया गया। नवा बिहान के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा समूह चर्चा के माध्यम से बच्चों की सामान्य आदतों को चिन्हांकित किया गया। उनमें से बच्चों के जीवन एवं व्यक्तित्व विकास में बाधक आदतों को नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया।साथ ही नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा एवं जीवन शैली को आत्मसात् करने के लिए कहा गया।उप निरीक्षक यातायात अभय तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में यातायात के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए अब विद्यालय प्रबंधन को यातायात से सम्बंधित विषयों पर संवेदनशीलता के लिए यातायात से सम्बंधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को विस्तार से बताया गया। यातायात के प्रावधानों की अनदेखा करने से घटित दुर्घटनाओं को आंकड़ों सहित प्रस्तुत किया गया।साथ ही यातायात नियमों के पालन , हेलमेट का उपयोग करने, नियंत्रित गति का पालन करने एवं दुपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने की समझाइश दी गई। वरिष्ठ समाजसेवी नवा बिहान के काउन्सलर अजय तिवारी आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आध्यात्मिक पथ पर चलना भी आवश्यक है ताकि स्वयं की कमियों एवं अच्छाईयों की जानकारी हो सके। जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिए योग्य, प्राणायाम, ध्यान, साधना का निरंतर अभ्यास ही हमें उत्कृष्टता की ओर ले जायेगा।साथ ही छात्र-छात्राओं को न नशा करेंगे न नशा करने देंगे का संकल्प दिलाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी नवा बिहान काउन्सलर साहित्यकार, कवि ,रंगकर्मी मोटीवेशनल स्पीकर जिला संवाद प्रमुख भाजपा सरगुजा संतोष दास “सरल “जी ने अपनी कविता “युवा की परिभाषा ” के प्रस्तुति के माध्यम से छात्र -छात्राओं को उनके जीवन मूल्यों के बार में संवेदित किया गया। माउंट लिट्रा स्कूल की शिक्षिका अनिषा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों , सहभागियों एवं विद्यालय प्रबंधन का उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी की सदस्य श्रीमती रीना ठाकुर के द्वारा सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंटकर सम्मानित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर प्रतीक दीक्षित, वाइस प्रिंसिपल दीक्षा सिंह तथा समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।