एफ एल एन नवाजतन वारियर्स सम्मान

जशपुर। राज्य स्तरीय टीम एफएलएन और नवाजतन शिक्षक समूह द्वारा आयोजित एफएलएन सह नवाजतन वॉरियर्स सम्मान हेतु जशपुर जिले से श्रीमती रजनी बिंझवार शिक्षक प्राथमिक शाला जरिया विकास खंड मनोरा श्रीमती आरतीओहदार एवं श्रीमती कविता भगत विकास खंड फरसाबहार से चयनित किये गये हैं इस सम्मान का उद्देश्य जमीन से जुड़े ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है जो अपनी कक्षा में 100% नियमित बच्चों को दक्ष बना रहे हैं नवाजतन वारियर्स सम्मान हेतू छत्तीसगढ़ प्रदेश के 100 शिक्षकों का चयन किया गया है। सम्मान हेतू प्रदेश के लगभग 1500 शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से राज्य स्तरीय टीम के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन अवलोकन कर 100 शिक्षकों का चयन किया गया है। दरअसल नवा जतन में यह ध्यान रखा गया है कि स्तरवार सीखने के प्रतिफल (लर्निंग आउटकम) किस तरह सीखने की दक्षता पर कार्य करेंगे इसलिए सीखने के प्रतिफल को पुनर्संयोजित (refurbished) भी किया गया है, जिससे बच्चों के सीखने में हुए क्षति की भरपाई शिक्षक कक्षा शिक्षण के दौरान तेज़ गति से कर सकते हैं।