नेपाल से स्वर्ण पदक जीतकर लौटे जशपुर के पांच पावरलिफ्टर, शहर में हुआ भव्य स्वागत

जशपुर – जशपुर जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब IRON GENERATION FITNESS & HEALTH GYM के पांच खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जशपुर के बस स्टैंड में खेल प्रेमियों और शहरवासियों ने फूल-मालाओं व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
ये सभी खिलाड़ी राजेश कुमार भगत एवं अभिमन्यु भगत के संरक्षण में
ट्रेनिंग ली थी। संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन के तत्वावधान में नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 8 देशों की टीमों ने भाग लिया। इनमें दुबई,
भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और भारत शामिल थे। भारत की ओर से जशपुर के पाँचो खिलाड़ियों ने पावरलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन किया।
राजेश कुमार भगत ने मास्टर कैटेगिरी के 74 किलो वर्ग में कुल 370 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, अभिमन्यु भगत ने सिनियर कैटेगिरी के 74 किलो वर्ग में 420 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, सौरभ कुमार सिंह ने जुनियर 105 किलो वर्ग में 540 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक एवं अवंतिका भगत ने जुनियर कैटेगिरी में 350 किलो और सीमा तिग्गा ने सीनियर वर्ग में 275 किलो उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।