सड़क मंत्री अरुण साव को महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवो सड़को निर्माण की मांग :अशवंत तुषार साहू

महासमुंद : माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव को सड़क निर्माण का मांग पत्र सौंप कर कहा महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवो का खराब सड़कों का निर्माण व भोरिंग से अछोली को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। अछोली मे माइन्स पत्थर परिवहन के चलते सड़क पर गड्ढे और धूल का गुबार ही नजर आ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने कहने पर और उनके परेशानियों को देखते हुए, भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव से मिलकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। तुषार साहू ने बताया कि कई साल पहले महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवो सड़को निर्माण व भोरिंग से अछोली, अमावस, से बेलटोकरी, से अछोली, सड़क का निर्माण किया गया था, पत्थर परिवहन कर रहे ट्रकों के चलते पूरी सड़क उधड़ गई और अब स्थिति यह है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का पैदल चलना तक दूभर हो चुका है।