April 24, 2025 9:18 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
सुरगुजा संभाग

आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों को एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि … दैनिक समाचार पत्र जशपुरांचल में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, वार्षिक विज्ञापन एवं इस्तिहार प्रकाशन के लिये संपर्क करे। सम्पर्क नम्बर:👇 👉 9425574668 / 7000594989 “JA News” में गांव गली शहर की निष्पक्ष, निर्भीक खबरे तत्काल प्रकाशन के लिये सच्चाई की खबरे छापने हमसे संपर्क करे। संपर्क नम्बर: 👉 7000594989 / 9098756004

अम्बिकापुर–/ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों की निर्मम हत्या के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सरगुजा जिले के गैर सरकारी संगठनों (NGO), स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने घड़ी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा के समक्ष सायं सात बजे शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने -अपने विचार अभिव्यक्त किए। सभी उपस्थित गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां तथा आतंकवाद के खिलाफ नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत लोगों को शान्ति पूर्ण ढंग से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र अम्बिकापुर की मुख्य संचालिका बी के विद्या बहन ने कहा कि वास्तव में धार्मिक मतभेद एवं नकारात्मक सोच के कारण इतनी बड़ी -बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं । धर्म को बचाने में सब लगे हैं। लेकिन कोई भी धर्म आपसे में लड़ने की अनुमति नहीं देता। वास्तव में हम सभी एक हैं। युवा समाज सेवी अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान मुख्यकार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान ने कहा कि पहलगाम में निर्मम हिन्दू पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला सिर्फ भारतीय हिन्दूओं पर हुआ हमला नहीं है बल्कि मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है।इस घटना की हम सभी स्वैच्छिक संगठनों के लोग घोर भर्त्सना करते हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत सरकार कड़े से कड़े कदम उठायें। इसके लिए सभी स्वैच्छिक संगठनों के लोग भारत सरकार के साथ हैं। वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता ने कहा कि हम लोग कश्मीर को जन्नत समझते हैं। पर्यटकों के निर्मम हत्या से हम सभी आहत हैं। धार्मिक मतभेद फैलाकर देश को अमन चैन से नहीं रहने देने वाह्य शक्तियों की साज़िश हो सकती है। वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में घटित घटना से आहत जन समुदाय शांति और धैर्य के साथ इस तरह की आतंकवादी घटनाओं का सामना करें। स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ सह सरगुजा संभाग प्रभारी वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी ने कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर है। भारत ही नहीं पूरा विश्व इस तरह की घटना से मर्माहत् हुआ है। शोक सभा को गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि समाजसेवी अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन, समाजसेवी विजय उपाध्याय ओम् फाउंडेशन, समाजसेविका सरस्वती तिवारी गायत्री परिवार, सुनिधि शुक्ला अध्यक्ष शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी, हिना खान अध्यक्ष उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी सहित कई उपस्थित प्रतिनिधियों ने पहलगाम में घटित -घटना का भर्त्सना करते हुए पीड़ित परिवारों के आश्रितों को संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप क्षतिपूर्ति हेतु सहयोग करने का आग्रह करते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भारत सरकार कठोर से कठोर कदम उठाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button