August 4, 2025 4:29 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
राजस्थान

जयपुर: मस्जिद में नारेबाजी के बाद बैकफुट पर BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य, जताया खेद, विरोध में जुटे लोग तो एक्शन में आई पुलिस

पहलगाम हमले के बाद से ही पूरे देश मे गुस्से का माहौल है. यही कारण है कि कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान से और मस्जिद में घुसकर पोस्टर लगाने और नारेबाजी लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विधायक को अपने इस काम पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान उन पर आरोप है कि विधायक ने जामा मस्जिद के बाहर और सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और जमकर नारेबाजी की, नारेबाजी और पोस्टर के कारण दोनों पक्षों में तनाव काफी बढ़ गया. विधायक के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.

बीजेपी ने लगा दी क्लास

मामला बढ़ता देख बीजेपी ने अपने विधायक की क्लास लगा दी. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंद आचार्य को फोन कर फटकार लगाई, जिसके बाद बालमुकुंद आचार्य के तेवर ढीले पढ़ और उन्होंने माफी मांग ली है. हालांकि शांति बनाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. आनन फानन में पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. जौहरी बाजार में विधायक बालमुकुंद आचार्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

बालमुकुंद आचार्य ने की अपनी सफाई पेश

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मस्जिद में घुसकर विवादित पोस्टर लगाए जाने और भड़काऊ नारेबाजी करने को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत व बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि वह और उनका कोई भी समर्थक मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं हुआ और न ही मस्जिद में कोई नारेबाजी की गई. पोस्टर मस्जिद की बाहरी दीवारों पर लगाए गए थे.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ के पोस्टर सिर्फ मस्जिद की दीवारों ही नहीं बल्कि आसपास के पूरे इलाके में लगाए गए थे. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. वे तो आतंकवाद के खिलाफ बात कर रहे थे. जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से विरोध प्रदर्शन न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button