August 5, 2025 10:48 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
देश

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पुल्लमपेटा मंडल अंतर्गत रेड्डीचेरुवुकट्टा के पास एक आम से लदा ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और पलट गया. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर अपना काम निपटाकर लौट रहे थे.

ट्रक राजमपेट मंडल के इसुकापल्ली से आम लोड कर रेलवेकोडुरु की ओर जा रहा था. इसी दौरान रेड्डीचेरुवुकट्टा के निकट चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में करीब 22 मजदूर सवार थे. इनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. ये हादसा रविवार को हुआ है.

ट्रक में आम लोड कर लौट रहे थे

सभी मृतक मजदूर रेलवेकोडुरु क्षेत्र के सेट्टीगुंटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. यह सभी आम की तुड़ाई और लोडिंग का काम कर के लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घट गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में क्षमता से अधिक लोडिंग थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया. इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और ट्रांसपोर्ट नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.

Related Articles

Back to top button