August 5, 2025 4:19 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
सरगुजा संभाग

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के हीरक जयंती के अवसर पर जिला संघ कोरिया के स्काउट गाइड ने निकाली साइकिल रैली, पर्यावरण और जल संरक्षण का दिया संदेश


कोरिया 01 मई 2025 – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75 वें हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला मुख्य आयुक्त कोरिया देवेंद्र तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला संघ कोरिया द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली साइकिल संदेश रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 07:30 बजे खरवत बायपास चौक से आरंभ होकर, नगर के प्रमुख मार्ग – कलेक्ट्रेट, जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से होते हुए कुमार चौक (घड़ी चौक) बैकुंठपुर चौक तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस रैली में जिला मुख्यालय के सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर्स, जिला संघ पदाधिकारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैनर, पोस्टर, तख्तियों, पाम्पलेट्स और साउंड सिस्टम के साथ नारों की गूंज ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति चेतना जागृत किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक संचालक प्रकाश तिवारी, प्राचार्य विनय मोहन भट्ट, लांस नायक यातायात महेश मिश्रा, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार जिला संघ कोषाध्यक्ष रवि कुमार पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, विकासखंड सचिव बैकुंठपुर शिव प्रताप सिंह, स्काउटर – अजीम अंसारी, शुकलाराम भगत, सुशील कुमार, स्काउट्स गाइड्स तथा यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्मिलित हुए। यह आयोजन न केवल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की एक अनुकरणीय मिशाल भी प्रस्तुत कर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button