भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के हीरक जयंती के अवसर पर जिला संघ कोरिया के स्काउट गाइड ने निकाली साइकिल रैली, पर्यावरण और जल संरक्षण का दिया संदेश

कोरिया 01 मई 2025 – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75 वें हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला मुख्य आयुक्त कोरिया देवेंद्र तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला संघ कोरिया द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली साइकिल संदेश रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 07:30 बजे खरवत बायपास चौक से आरंभ होकर, नगर के प्रमुख मार्ग – कलेक्ट्रेट, जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से होते हुए कुमार चौक (घड़ी चौक) बैकुंठपुर चौक तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस रैली में जिला मुख्यालय के सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर्स, जिला संघ पदाधिकारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैनर, पोस्टर, तख्तियों, पाम्पलेट्स और साउंड सिस्टम के साथ नारों की गूंज ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति चेतना जागृत किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक संचालक प्रकाश तिवारी, प्राचार्य विनय मोहन भट्ट, लांस नायक यातायात महेश मिश्रा, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार जिला संघ कोषाध्यक्ष रवि कुमार पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, विकासखंड सचिव बैकुंठपुर शिव प्रताप सिंह, स्काउटर – अजीम अंसारी, शुकलाराम भगत, सुशील कुमार, स्काउट्स गाइड्स तथा यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्मिलित हुए। यह आयोजन न केवल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की एक अनुकरणीय मिशाल भी प्रस्तुत कर गया।