नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी –

जशपुरनगर – जशपुर नगरपालिका परिषद की प्रेसिडेंट-इन-कौंसिल (PIC) की पहली बैठक बुधवार को नगरपालिका कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए लगभग ₹2 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई।
अध्यक्ष अरविंद भगत द्वारा गठित पीआईसी में यशप्रताप सिंह जूदेव, विक्रांत सिंह, राजेश गुप्ता, देवधन नायक, फैजान खान, शैलिंद्री यादव और विनोद निकुंज को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
बैठक में कुल 22 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें शहर के विभिन्न वार्डों में बी.टी. रोड, सी.सी. रोड, पेवर ब्लॉक (पाथवे), आर.सी.सी. स्लैब, विद्युत पोल विस्तार, पेंटिंग कार्य, और एच टाइप क्वार्टरों के निर्माण एवं नवीनीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा देशपांडे पार्क के उन्नयन और आर.आर. सेंटर के भुगतान से संबंधित निर्णय भी बैठक में पारित किए गए।