August 4, 2025 4:12 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने पीएम मोदी को रूस में दिए गए बयान की याद क्यों दिलाई?

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती ने कहा कि जब भी युद्ध की बात होती है, तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत तकलीफ़ होती है, क्योंकि हम एक सीमावर्ती राज्य हैं. हम ही हैं जो इसका खामियाज़ा भुगतेंगे और नुकसान भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि युद्ध कभी भी इसका समाधान नहीं है. पिछले साल जब प्रधानमंत्री मोदी रूस गए थे, तो उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि युद्ध का युग खत्म हो चुका है. मेरा मानना ​​है कि अब उन शब्दों को याद करने का समय आ गया है.

पीएम मोदी ने कहा था कि रूस और यूक्रेन दोनों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. मैं राष्ट्रपति पुतिन से कहता हूं कि ये यह युद्ध का समय नहीं है. मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मित्रवत तरीके से कहता हूं कि भाई, दुनिया में चाहे कितने भी लोग आपके साथ खड़े हों, युद्ध के मैदान में कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ अनगिनत चर्चाएं कर सकता है, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. चर्चा में दोनों पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए.

गिरफ्तारी से सजा का मैसेज नहीं दिया जाना चाहिए

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम सभी यहां की स्थिति को समझते हैं. इसमें समय लगेगा. हमें इस पर गौर करना चाहिए, ताकि पहलगाम हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के हमारे प्रयासों से जम्मू एवं कश्मीर के निर्दोष लोगों पर कोई असर न पड़े. हमने अपनी यह चिंता उन तक पहुंचा दी है.

कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कुलगाम में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन सिर्फ कुलगाम ही नहीं, कश्मीर के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तारियों की ख़बरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर, ख़ास तौर पर कश्मीर के लोग हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं और अपना गुस्सा दिखाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह संदेश नहीं दिया जाना चाहिए कि उन सभी को सज़ा दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button