August 4, 2025 8:06 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तराखंड

चार धाम यात्रा के लिए जरूरी हैं ये दो कार्ड… बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही गाड़ियों पर शिकंजा, जानें क्या हैं नियम?

चार धाम यात्रा की 30 अप्रैल से शुरुआत हो गई. अब तक 10 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम की यात्रा कर चुके हैं. इसी बीच परिवहन विभाग की ओर से चार धाम पर यात्रियों को ले जाने वाली ऐसी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के चार धाम पर जा रही हैं. शिकायत की गई है कि ये गाड़ियां ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड भी नहीं ले रही हैं.

इन गाड़ियों को लेकर परिवहन विभाग में शिकायत की गई है. बताया गया है कि कुछ ट्रांसपोर्ट टेंडर नई गाड़ियों को चार धाम यात्रा पर भेज रहे हैं और इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया है. ऐसे में इन गाड़ियों की फिटनेस भी नहीं होती. ऐसे में इन यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहता है. चार धाम जाने वाली गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड लेना जरूरी होता है.

ग्रीन कार्ड क्या होता है?

ये ग्रीन और ट्रिप कार्ड चार धाम यात्रा पर जाने वाली कमर्शियल पैसेंजर गाड़ियों को परिवहन विभाग की ओर से जारी किया जाता है. जब किसी गाड़ी को ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है तो उस गाड़ी की फिटनेस और सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है. वहीं ट्रिप कार्ड में गाड़ी चालक के साथ-साथ गाड़ी में यात्रा करने वाले लोगों की भी पूरी जानकारी रिकॉर्ड के तौर पर मौजूद होती है.

ट्रिप कार्ड क्या है?

ट्रिप कार्ड में यात्री कौन है, यात्री कहां का रहने वाला है और किस धाम में जा रहा है. इसके साथ ही यात्री का मोबाइल नंबर और पूरी जानकारी ट्रिप कार्ड में होती है. ग्रीन और ट्रिप कार्ड की कई चेक पोस्ट पर जांच की जाती है. इसी बीच चार धाम जाने वाली गाड़ियों को लेकर ये जानकारी भी मिली है कि इनमें से कुछ ऐसी गाड़ियां भी हैं, जिन पर नंबर प्लेट तक नहीं होती है. ये गाड़ियां नई होती हैं.

15 दिन के लिए वैलिड

ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड न लेने के पीछे सबसे बड़ी वजह टैक्स की है. जब ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है तो गाड़ी का टैक्स देना पड़ता है. ये ग्रीन कार्ड उत्तराखंड की गाड़ियों के लिए पूरी यात्रा काल में एक बार ही बनाना होता है और वह चलता रहता है, जबकि किसी दूसरे की गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड सिर्फ 15 दिन के लिए वैलिड रहता है. ऐसे में कई बार कारोबारी अपनी प्राइवेट गाड़ियां भी यात्रा पर भेज देते हैं, लेकिन अब ऐसी गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button