August 4, 2025 4:33 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार

बिहार के कटिहार में कार-ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर, 8 लोगों की मौत, 2 घायल

बिहार के कटिहार जिले में एक कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.

कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि समेली प्रखंड कार्यालय के पास एनएच-31 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से एसयूवी की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, सभी पुरुष थे और दो अन्य घायल हो गए.

सुपौल के रहने वाले हैं पीड़ित

पुलिस ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ित सुपौल के निवासी हैं, एसपी ने कहा, ऐसा माना जाता है कि सभी पीड़ित एसयूवी में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ हादसा

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. फिलहाल समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुए हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे राहत और बचाव दल ने पीड़ितों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button