August 4, 2025 6:11 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

हिंदू युवक विष्णु से मुस्लिम लड़की रीफा ने की शादी, अब मिल रही जान से मारने की धमकी; प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

यूपी के बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती रीफा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी है. वीडियो में रीफा ने बताया कि उसने अपने पड़ोसी विष्णु से प्रेम विवाह कर लिया है. विष्णु हिंदू है और रीफा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है. दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी की है, लेकिन शादी के बाद अब रीफा को अपने और अपने पति की जान का खतरा महसूस हो रहा है.

रीफा का आरोप है कि शादी के बाद उसके परिवार वाले काफी नाराज़ हैं. वो लगातार उसे और उसके पति विष्णु को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वीडियो में उसने साफ कहा है कि अगर भविष्य में उसे या विष्णु को कुछ होता है, तो इसके लिए उसके घरवाले जिम्मेदार होंगे. उसने यह भी कहा कि वह अब बालिग है. उसने अपनी मर्जी से शादी की है. किसी ने उसे मजबूर नहीं किया.

प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

वीडियो में रीफा ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए. ताकि वो दोनों अपनी जिंदगी चैन से जी सकें. उसने यह भी कहा कि वह किसी भी हालत में अपने पति के साथ रहना चाहती है और अपने फैसले से खुश है. फिलहाल बरेली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है.साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि शादी कानून के मुताबिक हुई है या नहीं.

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना मामला

पुलिस ने युवती के परिवार वालों से भी बात करने की बात कही है, ताकि दोनों पक्षों की बात सामने आ सके. यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग जहां युवती के साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे सामाजिक परंपराओं के खिलाफ मान रहे हैं, लेकिन कानूनी तौर पर युवती बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है, इसलिए कानून उसके साथ है.

रीफा और विष्णु की यह प्रेम कहानी अब एक कानूनी और सामाजिक मुद्दा बन चुकी है. देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में युवती की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाता है और क्या रीफा और विष्णु अपनी नई जिंदगी को सुकून से जी पाएंगे.

Related Articles

Back to top button