August 6, 2025 12:02 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
देश

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तानी एंकर के रोने का वीडियो वायरल, लोग बोले- नौटंकी बंद करो

हमारी भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का ऐसा बदला लिया कि पूरे पाकिस्तान में भूचाल आ गया! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मंगलवार देर रात डेढ़ बजे शुरू हुआ और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में ऐसी लालिमा बिखेरी कि सब लाल-लाल हो गया. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब छाया हुआ है, जिसमें एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है. नेटिजन्स कह रहे हैं कि भारत के हवाई हमले में जो पाकिस्तानी ‘मेहमान’ जहन्नुम पहुंच गए, ये मोहतरमा उसी के गम में डूबी हुई है. हालांकि, टीवी9 इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि पोस्ट पर आए लोगों के कमेंट्स भी काफी जोरदार हैं. एक यूजर ने कहा, इस मोहतरमा को तो पाकिस्तानी सीरियल में काम करना चाहिए. दूसरे ने लिखा, बस कर बहन कितना ड्रामा करेगी.

यहां देखें वीडियो

क्या है ऑपरेशन सिंदूर? (What is Operation Sindoor)

‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन 26 बेकसूर पर्यटकों की मौत का बदला है, जिन्हें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने उनका मजहब पूछकर बेरहमी से मार डाला था. इस आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद हमारी तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में घुसकर वहां छिपे आतंकी खेमों पर ऐसा धावा बोला कि वे अब खंडहरों में तब्दील हो चुके हैं.

इंडियन आर्मी ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 अहम आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते थे.

Related Articles

Back to top button