August 4, 2025 8:42 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश

जम्मू संभाग के वो 7 रास्ते, जहां से गुजरे आतंकी; बीते 2 साल में हमले के लिए किया इस्तेमाल; अलर्ट पर एजेंसियां

जम्मू-कश्मीर सालों से आतंकवाद से जूझ रहा है. बीते सालों में कश्मीर में कई बड़े आतंंकवादी हमले हुए. ताजा हमला आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में किया. आतंकी सेना की मौजूदगी के बाद भी घुसपैठ करने में कामयाब हो रहे हैं. फिर घुसपैठ के बाद सात रास्तों का उपयोग कर रहे हैं. इनमें से कुछ आतंकयों के पारंपरिक रास्ते रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आतंकी इन रास्तों का उपयोग 90 के दशक में भी किया करते थे. जम्मू संभाग में आतंकवादी घटनाओं में कमी आने के बाद इन रास्तों में सेना की तैनाती भी कम की गई. हालांकि अब एक बार फिर जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. आतंकियों ने अपने ओवर ग्राउंड वर्कर्स की सहायता से पुराने रास्तों का उपयोग कर हमले किए.

सुरक्षा एजेंसियों ने रास्ते किए चिन्हित

साथ ही सेना की तैनाती कम होने के बाद ही आतंकियों की जम्मू संभाग में सक्रियता भी बढ़ी.सुरक्षा एजेंसियों ने कठुआ, सांबा, जम्मू, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ के रास्ते चिन्हित किए हैं. बीते दो साल में जितने भी हमले हुए आतंकियों ने इन्हीं रास्तों में का उपयोग किया था. रक्षा से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि जम्मू संभाग में जो आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं वो चिंता का विषय है.

जम्मू संभाग में बढ़ीं आतंकी गतिविधियां

90 के दशक में आतंकी घुसपैठ के बाद जिन रास्तों का उपयोग करते थे, उन्होंने फिर उन रास्तों को सक्रिय किया है. क्योंकि इन रास्तों के आसपास जो सेना के जवान तैनात थे, उनको लद्दाख में तनाव की वजह से वहां भेज दिया गया था. इसका लाभ आतंकियों ने उठाया. साल 2023 में उन्होंने जम्मू संभाग में अपनी गतिविधियां बढ़ाईं. अब लद्दाख से सेना वापस बुलाई गया है और जवानोंं को वहीं तैनात किया जा रहा है, जहां वो पहले तैनात थे.

आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई

इससे लोगों में भरोसा बढ़ेगा. साथ ही आतंकियों के खिलाफ की जाने कार्रवाई को और अधिक मजबूती मिलेगी. रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि सेना जम्मू संभाग में आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. आतंकियों के खिलाफ मजबूती से घेराबंदी भी की गई है, ताकि जो आंतकी घुसपैठ कर चुके हैं वो जम्मू से कश्मीर संभाग में दाखिल न हो सकें.

Related Articles

Back to top button