August 6, 2025 1:34 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
सरगुजा संभाग

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया की टीम राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव हेतु बिलासपुर पहुंची,

कोरिया–/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चतुर्थ चरण हीरक पंख जाँच शिविर एवं कब – बुलबुल उत्सव में सम्मिलित होने हेतु कोरिया जिले के कब बुलबुल की टीम साइंस कॉलेज बिलासपुर पहुंची।
चार दिवसीय यह शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त मान. डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार दिनांक 02.08.2025 से 05.08.2025 तक स्थान :- नवीन संगीत महाविद्यालय सरकंडा, (साइंस कॉलेज मैदान) जिला बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है l जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के 14 जिलों से कब – बुलबुल सम्मिलित हो रहे है ।
कोरिया जिले से जिला मुख्य आयुक्त मान. देवेंद्र तिवारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड आशा एक्का के मार्गदर्शन में जिला कोरिया से 06 कब, 06 बुलबुल, 01 कब मास्टर, 01 फ्लॉक लीडर कुल 14 सदस्यीय टीम दिनांक 02.08.2025 को बैकुंठपुर बस स्टैंड से जायसवाल बस से रवाना हुए और दोपहर 02:00 बजे शिविर स्थल साइंस कॉलेज बिलासपुर में सकुशल पहुंचे, सम्मिलित होने वाले सदस्यों में विकासखंड सचिव बैकुंठपुर शिवप्रताप सिंह एवं फ्लॉक लीडर प्रमिला टोप्पो के साथ स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय महलपारा से कब – शौर्य कुमार, हर्ष सिंह, किशन, कृष्णा, अरुण कुमार यादव, विराट और सेंट जेवियर्स प्राथमिक शाला रामपुर बैकुंठपुर से बुलबुल – अल्फा, स्वेता यादव, आराधना भगत, आरूही, अप्रिता, रुबीना मिंज सम्मिलित हो रहे हैं |
इस शिविर में प्रतिभागियों को कब – बुलबुल अभिवादन, बड़ी सलामी, जंगल नृत्य, तारा की कहानी, सिक्स कर्नर, बुलबुल ट्री, स्टोरी टेलिंग, प्ले एक्टिंग, मॉडल मेकिंग, पेपर कटिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, ग्रुप सांग, ग्रुप डांस, लाल फूल, कलरव सहित चार दिवसीय शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियाँ करायी जाएगी l
राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरिया की टीम पूरे उत्साह और तैयारी के साथ सम्मिलित हुई है। इस चार दिवसीय शिविर में कोरिया की टीम अपने जिले की पहचान, संस्कृति और परंपरा को रचनात्मक माध्यमों से प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सम्मिलित होने वाले बच्चों के साथ – साथ पालक एवं अभिभावक भी काफी उत्साहित है l
इस शिविर में कोरिया जिले से सम्मिलित हो रहे सभी प्रतिभागियों को चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया, देवेन्द्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त कोरिया, जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया, रवि कुमार पाण्डेय जिला संघ कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र राजवाडे जिला सचिव, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, आशा एक्का जिला संगठन आयुक्त गाइड, सुनील बड़ा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, निशा खान जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, जिला मीडिया प्रभारी रवि प्रसाद बैगा, श्याम कुमार आण्डिल विकासखंड सचिव सोनहत, शिव प्रताप सिंह विकासखण्ड सचिव बैकुंठपुर, सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय के प्रधान पाठक शशिभूषण पाण्डेय, सेंट जेवियर्स रामपुर के प्राचार्य तेज कुमार मिंज एवं अन्य स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button