August 4, 2025 4:11 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
राजस्थान

राजस्थान में ये नया हाईवे बनकर हुआ तैयार, अब 3 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से जयपुर

राजस्थान में एक नया हईवे बनकर तैयार हो गया है. ये हाईवे फोर लेन का है. ये फोर लेन हाईवे राजस्थान में बांदीकुई से लेकर जयपुर तक बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इसके चालू होने के बाद लोग दिल्ली से जयपुर कम समय में पहुंच सकेंगे. बांदीकुई से लेकर जयपुर तक ये जो नया हाईवे बनाकर तैयार किया गया है, ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनाया गया है.

बांदीकुई से लेकर जयपुर तक इस फोर लेन हाईवे को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण {NHAI) ने बनया है. ये हाईवे 67 किलोमीटर लंबा है. अभी किसी को भी दिल्ली से जयपुर जाना होता है, तो वो दो रास्तों से जाता है. एक है जयपुर हाईवे तो दिल्ली से जयपुर जाने के लिए दूसरा रास्ता दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए जयपुर जाता है. दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे से जयपुर तक की दूरी तय करने में चार घंटे लग जाते हैं.

दिल्ली से जयपुर जाने के ये दो रास्ते

दिल्ली-मुंबई से एक्सप्रेसवे से होकर जाने वाले लोग राजस्थान के दौसा जिले में बांधरेज टोल प्लाजा पर दिल्ली- मुबंई एक्सप्रेसवे से बाहर निकलते हैं और जयपुर-आगरा हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर जाते हैं. जयपुर-आगरा हाईवे पर भीड़भाड़ बहुत अधिक रहती है, जिसकी वजह से लोगों इस हाईवे को पार करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. इससे लोगों को असुविधा होती है.

नया हाईवे अगले महीने हो जाएगा चालू

जयपुर-आगरा हाईवे पर लोगों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बांदीकुई से लेकर जयपुर तक ये नया हाईवे बनाया है. बताया जा रहा है कि जब ये हाईवे चालू हो जाएगा तो लोगों का 12 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा जांच के बाद इस हाईवे को अगले महीने यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

वहीं एनएचआई की ओर से बताया गया है कि इस नए हाईवे के चालू होने के बाद लोग दिल्ली से जयपुर की दूरी सवा तीन घंटे में तय कर पाएंगे.

Related Articles

Back to top button