August 6, 2025 5:51 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
उत्तरप्रदेश

‘ऐ जी! कार रोकिए ना…’, दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई गाड़ी, फिर वहीं से कर गई ऐसा कांड, सदमे में आ गया दूल्हा

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक दूल्हा शादी करके अपनी दुल्हनिया को ससुराल ला रहा था. दोनों कार में बैठे थे. तभी रास्ते में दुल्हन बोली- ऐ जी! कार रोकिए ना. मुझे टॉयलेट जाना है. दूल्हे ने रास्ते में कार रुकवाई. लेकिन वो नहीं जानता था कि दुल्हन के खुराफाती दिमाग में क्या चल रहा है. दुल्हन का प्रेमी वहां उसका इंतजार कर रहा था. दुल्हन वहीं से प्रेमी संग भाग गई. उधर दूल्हे को जब सच्चाई पता चली तो वो माथा पीटता रह गया.

घटना मऊआइमा फोरलेन हाईवे के पास की है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर से विदाई के बाद एक बारात कौशाम्बी लौट रही थी. दुल्हन लघुशंका का बहाना बनाकर कार से उतरी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस दौरान बराती करीब एक घंटे तक मऊआइमा फोरलेन हाईवे पर उसका इंतजार करते रहे.

बारातियों की मानें तो- कौशाम्बी से वो लोग बारात लेकर बृहस्पतिवार के दिन सुल्तानपुर गए थे. वधू का किसी और से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वह जयमाल और सात फेरों के लिए तैयार नहीं थी. हालांकि, परिजनों के दबाव में आकर वह तैयार हो गई, जिसके बाद सभी रस्में पूरी कराई गईं.

दुल्हन ने किया खूब ड्रामा

शुक्रवार को विदाई के समय भी दुल्हन ने जमकर ड्रामा किया. हालांकि, समझा बुझाकर उसकी विदाई करा दी गई. वर-वधू कार से कौशाम्बी के लिए निकले और साथ ही अन्य बरातियों के वाहन भी चलते रहे. वर-वधू की कार मऊआइमा फोरलेन हाईवे स्थित गणेशगंज के पास पहुंची तो वधू ने लघुशंका की बात कही. इस पर दूल्हे ने एक बोतल में पानी देकर उसे थोड़ी दूर पर स्थित झाड़ियों की ओर भेज दिया. लेकिनप लघुशंका के बहाने गई वधू एक घंटे तक नहीं लौटी.

बिना दुल्हन के लौटी बरात

इसके बाद वर और उसके दोस्तों ने झाड़ियों में तलाश की लेकिन दुल्हन का कहीं पता नहीं चला. पास में पशुओं को चरा रहे ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक पर एक दुल्हन बैठकर प्रतापगढ़ की ओर गई है. इसकी जानकारी फोन कर सुल्तानपुर निवासी वधू पक्ष को दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए. कुछ बरातियों ने रामफल इनारी पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और वधू के परिजनों से बात करने के लिए कहा. इसके बाद बराती बिना दुल्हन के ही कौशाम्बी लौट गए.

Related Articles

Back to top button