उत्तरप्रदेश
5 बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, मेडिकल कॉलेज ले गईं शव, देहदान करके आखिरी इच्छा की पूरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स की मौत के बाद उनकी पांच बेटियों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया. पांचों बेटियां पिता के शव को नम आंखों से मेडिकल कॉलेज ले गईं और पिता की आखिरी इच्छा के मुताबिक उनकी शरीर का देहदान कर दिया. ये मामला अशोकनगर से सामने आया है. यहां रहने वाले आईआईटी से रिटायर्ड आर के तिवारी का शुक्रवार देर शाम उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
आर के तिवारी हमेशा अपनी पांचों बेटियों से एक ही बात कहते थे कि मेरी बेटियां बेटे से कम नहीं हैं. अब जब आर के तिवारी की मौत हुई तो उनकी बेटियों ने अपने पिता की बात को सच कर दिखाया. पिता की मौत के बाद पांचों बेटियों ने मिलकर पिता की अंतिम यात्रा में अपने चार कंधों के साथ पांचवीं बेटी ने ढपली बजाकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.