August 6, 2025 9:40 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
उत्तरप्रदेश

5 बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, मेडिकल कॉलेज ले गईं शव, देहदान करके आखिरी इच्छा की पूरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स की मौत के बाद उनकी पांच बेटियों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया. पांचों बेटियां पिता के शव को नम आंखों से मेडिकल कॉलेज ले गईं और पिता की आखिरी इच्छा के मुताबिक उनकी शरीर का देहदान कर दिया. ये मामला अशोकनगर से सामने आया है. यहां रहने वाले आईआईटी से रिटायर्ड आर के तिवारी का शुक्रवार देर शाम उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

आर के तिवारी हमेशा अपनी पांचों बेटियों से एक ही बात कहते थे कि मेरी बेटियां बेटे से कम नहीं हैं. अब जब आर के तिवारी की मौत हुई तो उनकी बेटियों ने अपने पिता की बात को सच कर दिखाया. पिता की मौत के बाद पांचों बेटियों ने मिलकर पिता की अंतिम यात्रा में अपने चार कंधों के साथ पांचवीं बेटी ने ढपली बजाकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पिता की आखिरी इच्छा की पूरी

पांच बेटियों प्रियंका ,पूनम, गीतांजलि, वसुधा और भावना ने अपने पिता की इच्छा के मुताबिक उनके मृत शरीर का देह दान के लिए तैयार किया और कानपुर मेडिकल कॉलेज परिसर लेकर पहुंची. उन्होंने बताया कि उनके पिता की अंतिम इच्छा थी कि उनके शरीर का देहदान किया जाए. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा. पिता की अंतिम इच्छा के चलते बेटियों ने कानपुर की युग दधीचि संस्था के संस्थापक मनोज सेंगर से बात की और पिता के शव को देहदान करने की इच्छा को जताया, जिसके बाद मनोज सेंगर ने सभी फॉर्मेलिटी पूरी करते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज को तिवारी का शव सौंप दिया.

मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

इस दौरान मेडिकल कॉलेज की ओर से मृत आरके तिवारी को एक सभा करके उनके लिए मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर युग दधीचि संस्था के संस्थापक मनोज सेंगर ने बताया कि कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए अभी तक उनकी संस्था 303 मृत शरीर दे चुकी है. मनोज सेंगर ने बताया कि देहदान एक बड़ा दान है और समाज में एक अच्छा संदेश देता है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक आरके तिवारी को नमन के साथ उनकी बेटियों के जज्बे को भी सलाम किया.

मनोज सेंगर ने बताया कि बेटियों का फोन उनके पास आया था कि पिता की अंतिम इच्छा शरीर को देहदान करने थी, जिसके बाद मनोज सेंगर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय काला से संपर्क किया और देहदान विभाग में सभी जरूरी दस्तावेज सहमत पत्र लगाकर कार्रवाई को पूरा कराया गया. मेडिकल कॉलेज की ओर से बेटियों के पिता आरके तिवारी की स्मृति में नम आंखों से एक सभा आयोजित कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

Related Articles

Back to top button